Vijay Hazare Trophy 2022: असम के खिलाफ भी ऋतुराज गायकवाड़ की दहाड़, जड़ दिया सैकड़ा
महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ क्रीज पर डटे हुए हैं। फिलहाल, वह 115 गेंदों पर 131 रनों बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके मारे और छक्के के रूप में 3 बार गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया।
Vijay Hazare Trophy 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ का एक्शन जारी है। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में असम के खिलाफ 114 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़ दिया। खास बात है कि इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में भी एक ओवर में 7 छक्कों के कीर्तिमान के साथ दोहरा शतक लगाया था। ट्रॉफी का फाइनल मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा।
महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ क्रीज पर डटे हुए हैं। फिलहाल, वह 115 गेंदों पर 131 रनों बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके मारे और छक्के के रूप में 3 बार गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया। उनके साथ ओपनिंग करने उतरे अंतिक बावने भी अर्धशतक मार चुके हैं। फिलहाल, वह 50 रन पर खेल रहे हैं।
पिछले मैच का कमाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला था। उस दौरान उन्होंने महज 159 गेंदों में ही 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मैच का सबसे यादगार पल मैच का 48वां ओवर रहा था, जब गायकवाड़ ने एक के बाद एक 7 छक्के जड़ दिए और 43 रन बनाए। दरअसल, ओवर के दौरान शिवा सिंह ने एक नो बॉल भी फेंकी थी, जिसके चलते गायकवाड़ ने 7 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।