Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vijay Hazare Trophy 2022 Final SAUR vs MAH Ruturaj Gaikwad scored one more century Maharashtra vs Saurashtra

Vijay Hazare Trophy 2022 Final SAUR vs MAH: ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले ने फिर मचाई तबाही, ऐसा करने वाले बने पहले बैटर

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले का कमाल जारी रहा। विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले गायकवाड़ ने फाइनल में भी शतक ठोक डाला है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 2 Dec 2022 12:53 PM
share Share

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक और शतक ठोकते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ का पिछली पांच पारियों में यह चौथा शतक है। हालांकि फाइनल मैच में उन्होंने काफी धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर अंत में उन्होंने अपना गीयर बदला और सौराष्ट्र के गेंदबाजों की खबर ली।

इस विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने नॉटआउट 124, 40, नॉटआउट 220, 168 और 108 रनों की पारियां खेली हैं। सौराष्ट्र ने टॉस जीता और पहले महाराष्ट्र को बैटिंग का निमंत्रण दिया। महाराष्ट्र की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पवन शाह महज 4 रन बनाकर रनआउट हो गए। सत्यजीत बछाव ने ऋतुराज के साथ मिलकर स्कोर 74 रनों तक तो पहुंचाया, लेकिन महाराष्ट्र का रनरेट काफी धीमा था।

इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने गीयर बदला और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। ऋतुराज ने क्वार्टर फाइनल में डबल सेंचुरी, सेमीफाइनल में 150+ और फाइनल में शतक लगाया। उन्होंने दिखा दिया है कि वह फ्रंट से लीड करने में विश्वास रखते हैं। वहीं 2021 से लेकर अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला नॉनस्टॉप चल रहा है। उन्होंने पिछली 10 पारियों में आठ शतक लगाए हैं। इसके अलावा यह ऋतुराज का विजय हजारे ट्रॉफी में यह 12वां शतक है। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अंकित बावने और रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़कर नंबर-1 बन गए हैं। अंकित और उथप्पा के खाते में 11-11 विजय हजारे ट्रॉफी शतक हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें