Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Video Prithvi Shaw dismissed in bizarre manner on One Day Cup debut kicks his stumps during Gloucestershire vs Northamptonshire

VIDEO: पृथ्वी शॉ वनडे कप डेब्यू में अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट, विकेट पर दे मारा बल्ला

Prithvi Shaw Viral Video: पृथ्वी शॉ ने रॉयल लंदन वनडे कप डेब्यू मैच में टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह अजीबोगरीब तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 Aug 2023 05:33 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों रॉयल लंदन वनडे कप में हिस्सा ले रहे हैं। नॉर्थम्पटनशायर में शामिल शॉ ने शुक्रवार (4 अगस्त) को वनडे कप में डेब्यू मैच खेला। उन्होंने ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ टिककर बल्लेबाज की। जब लग रहा था कि शॉ फिफ्टी पूरी करने की दिशा में बढ़ रहे हैं तब उनकी पारी का अजीबोगरीब तरीके से अंत हो गया। वह हिट विकेट होकर पवेलियन लौटे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शॉ ने 35 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली।

279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की निराशाजनक शुरुआत की। नॉर्थम्पटनशायर ने 30 रन पर 5 गंवा दिए। शॉ ने कप्तान लुईस मैकमैनस (54) के साथ छठे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी कर टीम को 50 के पार पहुंचाया। शॉ 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हुए। उन्हें ग्लॉस्टरशायर के गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने शॉर्ट बॉल पर अपने जाल में फंसाया। शॉ फाइन लेग के ऊपर बड़ा शॉट खेलने चाहते थे लेकिन वह असंतुलित होकर गिए। शॉ जिस वक्त नीचे गिरे उसी दौरान अनजाने में स्टंप पर बल्ला मार बैठे और आउट करार दिए गए।

नॉर्थम्पटनशायर टीम ने आखिर तक ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ संघर्ष किया लेकिन उसे 23 रन से हार झेलनी पड़ी। टॉम टेलर (112) की सेंचुरी की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने 48.4 ओवर में 255 रन जुटाए। ग्रीम वैन बुरेन (101) ने ग्लॉस्टरशायर के लिए शतक जमाया। गौरतल है कि शॉ ने टूर्नामेंट में डेब्यू से पहले एक अभ्यास मैच भी खेला था, जिसमें उन्होंने 39 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी। शॉ के लिए पिछले कुछ महीने खास नहीं रहे हैं। वह आईपीएल 2023 के अलावा दिलीप ट्रॉफी में भी ज्यादा रन नहीं बना सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख