Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़VIDEO Gulsan Jha run out that broke Nepal heart they missed their first win of T20 World Cup by just 1 run RSA vs NEP T20 WC

VIDEO: वो रन आउट जिसने तोड़ा नेपाल का दिल, टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत दर्ज करने से मात्र 1 रन से चूके

नेपाल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की दरकार थी। गुलशन झा गेंद को मिस करने के बाद एक रन लेना चाहते थे, मगर क्विंटन डी कॉक की समझदारी के चलते साउथ अफ्रीका उन्हें रन आउट करने में कामयाब रहा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 15 June 2024 09:26 AM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप में उस समय एक और बड़ा उलटफेर होने से बचा जब नेपाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को कई उलटफेर देखने को मिले। यूएस ने पाकिस्तान को हराकार टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया, वहीं अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। अगर आज नेपाल साउथ अफ्रीका को धूल चटाने में कामयाब रहता तो उनकी गिनती भी इस लिस्ट में होती, हालांकि वो ऐसा करने में नाकाम रहे। नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी, टीम ने पहली चार गेंदों पर 6 रन बना लिए थे, मगर आखिरी दो गेंदों पर नेपाल दो रन नहीं बना पाया।

ओट्टनील बार्टमैन की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर नेपाल के पास मैच टाई कर सुपर ओवर कराने का भी मौका था, मगर गुलशन झा के रन आउट ने नेपाल का दिल तोड़ दिया।

ओट्टनील बार्टमैन की आखिरी गेंद पर गुलशन झा अपर-कट खेलना चाहते थे, मगर वह गेंद को मिस कर बैठे। गेंद सीधा विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में गई। नेपाल के बल्लेबाज एक रन चुरान के लिए भागे और डी कॉक ने समझदारी दिखाते हुए सीधा थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेका।

वहां मौजूद क्लासेन ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर झा को रन आउट कर मैच को 1 रन से अपने नाम किया। आप भी देखें वीडियो-

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने रीजा हेंड्रिक्स की 43 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बोर्ड पर लगाए। हेंड्रिक्स के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 27 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं नेपाल के लिए गेंदबाजी में कुशल भुर्तेल चमके जिन्होंने 4 विकेट चटकाए, वहीं दीपेन्द्र सिंह को तीन सफलताएं मिली।

116 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को कुशल भुर्टेल (13) और आसिफ शेख (42) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इन दोनों को ही शम्सी ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अनिल साह ने 27 रन की पारी खेल नेपाल को टारगेट के नजदीक पहुंचाया।

कुर्बानी के जानवर हाजिर हो…पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने ऐसे किया रिएक्ट

आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी। ओट्टनील बार्टमैन की तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर दो रन लेकर गुलशन झा ने नेपाल को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया, मगर आखिरी दो गेंदों पर वह दो रन नहीं बना पाए। आखिरी गेंद पर झा रन आउट हुए और नेपाल मात्र 1 रन से यह मैच हारा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें