Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़VIDEO 10 15 seconds Mein aayege aur Sir par Marega Virender Sehwag made interesting revelation Regarding Shoaib Akhtar run up

VIDEO: 10-15 सेकेंड में आएगा और सिर पर मारेगा...वीरेंद्र सहवाग ने किया शोएब अख्तर के रनअप पर दिलचस्प खुलासा

भारत के पूर्व विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर के लंबे रनअप को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। सहवाग और पूर्व पाकिस्तानी पेसर अख्तर इंटरनेशनल लीग टी20 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Jan 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का शुमार अपने जमाने के सबसे घातक बॉलर्स में होता है। वह रफ्तार से कहर बरपाते थे। उनके नाम आज भी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने (161.3 किलोमीटर प्रति घंटे) का रिकॉर्ड दर्ज है। अख्तर ना सिर्फ रफ्तार बल्कि लंबे रनअप से भी बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर देते थे। भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अख्तर के लंबे रनअप को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब अख्तर दौड़कर आते तो यही लगता कि कहीं तो गेंद लगेगी।

अख्तर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उनके साथ सहवाग भी नजर आए। अख्तर ने कैप्शन में लिखा, ''हमारे प्यारे वीरू भाई, यह बताते हुए कि मेरा लंबा रनअप उनको कितना इंतजार करवाता था। उन्हें लगता है कि यह काफी ध्यान भटकाने वाला था।'' वहीं, सहवाग वीडियो में हंसते हुए कहते हैं, ''मैं गर्दन नीचे कर लेता था। मैं सोचता था कि अभी तो 10-15 सेकेंड लगेंगे आने में। जब आप देखते हो तो माइंड में फिर खराब थॉट आते हैं। दिमाग में चलता कि गेंद मारेगा, जूते पर मारेगा, सिर पर बीमर मारेगा। कहीं तो मारेगा।''

शोएब की पोस्ट पर लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर ने भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी की जुगलबंदी की सराहना की। किसी ने लिखा, 'एक ही फ्रेम में दो दिग्गज क्रिकेटर' तो कई बोला , 'दो शानदार क्रिकेटर। एक विस्फोटक बल्लेबाज तो दूसरा विस्फोटक गेंदबाज।' अन्य यूजर ने हंसने और हैरान वाली इमोजी के साथ कमेंट किया, 'यह क्या हो रहा है।'

बता दें कि इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। सहवाग, अख्तर, हरभजन सिंह, वसीम अकरम, सबा करीम और वकार युनूस जैसे पूर्व खिलाड़ी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। लीग का दूसरा सत्र 19 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 17 फरवरी तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें