Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Veteran Wasim Akram angry with the board on Shaheen Afridi revelation I am surprised the boy had to be sent to the world best surgeon

शाहीन अफरीदी खुलासे पर बोर्ड से नाराज हुए दिग्गज वसीम अकरम- मैं हैरान हूं, लड़के को दुनिया के बेस्ट सर्जन के पास भेजना था

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने शाहीन की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिस पर दिग्गज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ी की मदद करने की सलाह दी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 05:40 PM
share Share

स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के ट्रीटमेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मदद ना करने का मुद्दा दिग्गज शाहिद अफरीदी ने उठाया था, जिसके बाद इसको लेकर एक पाक पत्रकार ने पाकिस्तान बोर्ड से कड़े सवाल भी पूछे और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शाहीन को लंदन में रिहैब के दौरान किसी भी तरह की सुविधा ना देने का खुलासा किया है। वहीं इस मामले पर पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इसे अनुचित बताया है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस मामले पर बयान भी जारी किया गया है। हालांकि इसके बावजूद वसीम अकरम ने शाहीन शाह अफरीदी के इलाज से संबंधित खर्चे को नजरअंदाज करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई।

गुरुवार को समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने खुलासा किया कि शाहीन खुद लंदन गए थे और रहने के लिए अपना पैसा खर्च किया था, जबकि उन्होंने अपने इलाज के लिए एक डॉक्टर की व्यवस्था की थी, उन्होंने आरोप लगाया कि पीसीबी ने तेज गेंदबाज के रिहैब में मदद नहीं की।

एआरवाई न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान शाहिद के चौंकाने वाले खुलासे को सुनकर अकरम ने कहा कि शाहीन के प्रति पीसीबी का रुख अनुचित था और युवा खिलाड़ी को अपने इलाज के लिए बेस्ट सर्जन के पास भेजा जाना चाहिए था।

संजू सैमसन की कप्तानी में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट होगा 'तैयार', इंडिया A में राज अंगद बावा को शामिल करने के

वसीम अकरम ने कहा, ''ये बहुत चौंकाने वाला है। वह हमारे शीर्ष में से एक है... वह बॉक्स-ऑफिस है और अगर ये लड़के को हम नहीं देखेंगे, और ये सच ही, तो ये ज्यादती है। उन्हें सीधे दुनिया के सबसे अच्छे घुटने के सर्जन के पास भेजा जाना चाहिए था। लेकिन वो अकेला कर रहा वो ये सब...जैसा कि मैंने कहा कि मैं अभी भी इसके बारे में हैरान हूं।"
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें