शाहीन अफरीदी खुलासे पर बोर्ड से नाराज हुए दिग्गज वसीम अकरम- मैं हैरान हूं, लड़के को दुनिया के बेस्ट सर्जन के पास भेजना था
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने शाहीन की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिस पर दिग्गज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ी की मदद करने की सलाह दी।
स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के ट्रीटमेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मदद ना करने का मुद्दा दिग्गज शाहिद अफरीदी ने उठाया था, जिसके बाद इसको लेकर एक पाक पत्रकार ने पाकिस्तान बोर्ड से कड़े सवाल भी पूछे और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शाहीन को लंदन में रिहैब के दौरान किसी भी तरह की सुविधा ना देने का खुलासा किया है। वहीं इस मामले पर पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इसे अनुचित बताया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस मामले पर बयान भी जारी किया गया है। हालांकि इसके बावजूद वसीम अकरम ने शाहीन शाह अफरीदी के इलाज से संबंधित खर्चे को नजरअंदाज करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई।
गुरुवार को समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने खुलासा किया कि शाहीन खुद लंदन गए थे और रहने के लिए अपना पैसा खर्च किया था, जबकि उन्होंने अपने इलाज के लिए एक डॉक्टर की व्यवस्था की थी, उन्होंने आरोप लगाया कि पीसीबी ने तेज गेंदबाज के रिहैब में मदद नहीं की।
एआरवाई न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान शाहिद के चौंकाने वाले खुलासे को सुनकर अकरम ने कहा कि शाहीन के प्रति पीसीबी का रुख अनुचित था और युवा खिलाड़ी को अपने इलाज के लिए बेस्ट सर्जन के पास भेजा जाना चाहिए था।
संजू सैमसन की कप्तानी में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट होगा 'तैयार', इंडिया A में राज अंगद बावा को शामिल करने के
वसीम अकरम ने कहा, ''ये बहुत चौंकाने वाला है। वह हमारे शीर्ष में से एक है... वह बॉक्स-ऑफिस है और अगर ये लड़के को हम नहीं देखेंगे, और ये सच ही, तो ये ज्यादती है। उन्हें सीधे दुनिया के सबसे अच्छे घुटने के सर्जन के पास भेजा जाना चाहिए था। लेकिन वो अकेला कर रहा वो ये सब...जैसा कि मैंने कहा कि मैं अभी भी इसके बारे में हैरान हूं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।