Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Usman Khawaja has this expectation from Australia in do or die match Against India said a big thing about David Warner

अगर भारत को हरा दिया तो...उस्मान ख्वाजा को 'करो या मरो' मैच में ऑस्ट्रेलिया से ये उम्मीद, वॉर्नर पर कही बड़ी बात

उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ 'करो या मरो' मैच में ऑस्ट्रेलिया से एक उम्मीद लगाए बैठे। ख्वाजा का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत एक मुश्किल टीम है।

Md.Akram एजेंसी, नई दिल्लीMon, 24 June 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चाहते है कि सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ज कप 2024 खिताब के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहें। वॉर्नर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के अभियान के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

ख्वाजा ने भारत के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच से पहले सोमवार को 'पीटीआई-वीडियो' को दिए साक्षात्कार में कहा, ''एक दोस्त के तौर मैं उन्हें (वॉर्नर) शीर्ष पर पहुंचते हुए देखना पसंद करूंगा। वह वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। यह देखकर वाकई अच्छा लगा। वह अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और हां यह देखना (ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतना) शानदार होगा।''

ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच खेलने वाले ख्वाजा इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद टीम के वर्ल्ड कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे 2021 के बाद दूसरी बार इस खिताब को जीतेंगे। उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया ने अगर भारत को हरा दिया तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। मुझे लगता है कि वे इस मैच को जीतेंगे। मेरा मानना है कि उन्हें अभी सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने की जरूरत है।''

उन्होंने कहा कि नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में और सुधार आता है। पाकिस्तान मूल के इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ''हमने पिछले कई वर्षों में यह दिखाया कि नॉकआउट मैचों में हमरा प्रदर्शन कैसा होता है।'' उन्होंने हालांकि यह माना की भारत जैसी 'संपूर्ण टीम' के खिलाफ जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा, ''भारत हमेशा ही एक मुश्किल टीम रही है। उनके पास हर तरह के विकल्प है। टीम के पास शानदार गेंदबाज और बेहतरीन स्पिनर हैं। उन्होंने हर विभाग में अपनी खामियों को दूर किया है। वे हालांकि दूसरी टीमों से बहुत आगे नहीं है।'' ख्वाजा ने कहा, ''मुझे लगता है टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम किसी को मात दे सकती है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें