USA vs PAK T20: पाकिस्तान के खिलाफ कोरी एंडरसन का अनूठा कारनामा, डेविड वीज के एकदम अनोखे क्लब में शामिल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोरी एंडरसन ने वो कारनामा कर दिया है, जो उनसे पहले सिर्फ डेविड वीज ही कर पाए हैं। कोरी एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद एक खास क्लब में शामिल हो गए।
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर और अमेरिका के मौजूदा क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने कुछ ऐसा कर दिया है, जो उनसे पहले महज एक ही क्रिकेटर कर पाया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोरी एंडरसन एक ऐसे क्लब में शामिल हो गए हैं, जहां उनसे पहले बस डेविड वीज ही विराजमान हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून को सुपर ओवर में पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के प्लेइंग XI का हिस्सा कोरी एंडरसन भी थे, जिन्हें गेंदबाजी करने में एक ओवर मिला, जबकि बैटिंग का तो मौका ही नहीं आया। अमेरिका की जीत के साथ ही कोरी एंडरसन एकदम अनोखे क्लब के सदस्य बन गए।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो अलग-अलग टीम की ओर से खेलते हुए एक ही विरोधी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले कोरी एंडरसन दुनिया के महज दूसरे खिलाड़ी हैं। डेविड वीज 2016 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराया था। इसके बाद 2022 टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वीज नामीबिया टीम का हिस्सा थे। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को हराया था। इस तरह से डेविड वीज पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप में एक ही विरोधी टीम को हराया था।
कोरी एंडरसन की बात करें तो 2016 टी20 वर्ल्ड कप में वो न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पाकिस्तान को हराया था। 2024 में वह अमेरिकी टीम का हिस्सा भी रहे, जिसने पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान को अमेरिका ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का न्योता दिया था। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन ही बना पाई, जवाब में अमेरिका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बना डाले। इसके बाद अमेरिका ने पावर प्ले में एक विकेट पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।