Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़under 19 world cup Super League Quarter-Final 1 India U19 vs Australia U19 oliver davies sledged kartik tyagi during match watch video here

ICC U19 WC Ind U19 vs Aus U19: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ओलाइवर डेवीस ने कार्तिक त्यागी को उकसाया, अगली ही गेंद पर हुआ आउट- देखें video

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप इस बार दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर लीग के पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2020 08:55 PM
share Share

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप इस बार दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर लीग के पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने इस मैच में अपनी घातक गेंदबाजी का सिलसिला जारी रखा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ओलाइवर डेवीस ने कार्तिक त्यागी को उकसाया, जिसका खामियाजा उन्हें अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 233 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल ने 62 और अथर्व अंकोलेकर ने नॉटआउट 55 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करते उतरी और पहले ही ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेसर मैकग्रक पहली ही गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद कप्तान मैकेंजी हार्वे 4 रन बनाकर कार्तिक त्यागी का पहला शिकार बने। इसी ओवर में त्यागी ने लचलम हीर्ने को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ओवर में ही तीन झटके लग गए।

त्यागी जब अपना दूसरा ओवर करने आए तो ओलाइवर डेवीस क्रीज पर थे। उन्होंने त्यागी की पहली गेंद पर उन्हें बैट से कुछ इशारा किया। त्यागी ने भी उन्हें कुछ जबाव दिया, लेकिन असली जवाब त्यागी ने अपनी गेंदबाजी से दिया। अगली ही गेंद पर उन्होंने डेवीस को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। डेवीस 2 रन बनाकर यशस्वी जयसवाल को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, 'इसलिए कभी किसी भारतीय को स्लेज नहीं करना चाहिए।'

— Ragul Ravichandran (@nobodiehere) January 28, 2020

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें