Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Uncertainty hanging over India-WI T20 matches in US due to visa issues India vs West Indies

अमेरिका में होने वाले IND vs WI टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों पर संकट, वीजा दिक्कतों के चलते करना पड़ सकता है यह बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा और पांचवां मैच अमेरिका में खेला जाना है, लेकिन वीजा दिक्कतों के चलते इन मैचों का वेन्यू बदलना पड़ सकता है। भारत सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।

Namita Shukla पीटीआई, नई दिल्लीMon, 1 Aug 2022 01:36 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलने हैं। अब ऐसा हो सकता है कि बचे हुए दोनों मैच भी कैरेबियाई धरती पर ही खेले जाएं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) वीजा दिक्कतों के कारण यह फैसला लेने पर मजबूर हो सकता है। सीरीज का दूसरा मैच आज त्रिनिडाड में खेला जाना है और तीसरा मैच 2 अगस्त को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा। इसके बाद 6 और 7 अगस्त को सीरीज के आखिरी दोनों मैच फ्लोरिडा में खेले जाने हैं।

बस एक जीत और टीम इंडिया कर लेगी पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी

क्रिकबज की खबर के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यूएस वीजा अभी तक आया नहीं है, ऐसे में सीडब्ल्यूआई को एक आल्टरनेट प्लान तैयार रखना होगा। फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क मैदान पर ये दोनों मैच खेले जाने हैं। खबर के मुताबिक टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों के अभी तक वीजा डॉक्यूमेंट्स ही नहीं आए हैं।

'भारत वही गलती दोहरा रहा है, जो पाकिस्तान ने 1990 के दशक में की थी'

क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक सूत्र ने कहा, 'कैरेबियाई धरती पर ही बचे हुए दो मैच खेले जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल कोशिश जारी है कि वीजा की दिक्कत हल कर दी जाए। पहले ऐसा था कि सेंट किट्स में टीम पहुंचेगी और उन्हें वहीं यूएस ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स सौंप दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।' सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 ,से आगे है और दूसरा मैच आज खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें