IPL Auction 2023: ऑक्शन में मालामाल हुआ जम्मू का ऑलराउंडर, 20 लाख था बेस प्राइस और बना करोड़पति
अनकैप्ड ऑलराउंडर विवरांत शर्मा पर आईपीएल नीलामी 2023 में तगड़ी बोली लगी। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) भी विवरांत को खरीदने की फिराक में थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 नीलामी में कई खिलाड़ियों पर चौंकाने वाली बोली लगी, जिसमें एक नाम अनकैप्ड ऑलराउंडर विवरांत शर्मा का भी शामिल है। जम्मू कश्मीर के लिए खेलने वाले विवरांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था लेकिन वह करोड़पति बन गए। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। विवरांत को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी दिलचस्पी दिखाई लेकिन अंत में सफलता हैदराबाद के हाथ लगी।
23 वर्षीय विवरांत बड़ी पारी खेलने का मद्दा रखते हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। विवरांत हैदराबाद टीम के नेट गेंदबाज रह चुके हैं और उनकी क्षमता से फ्रेंचाइजी बखूबी वाकिफ है। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मैचों में बतौर ओपनर 395 रन बनाए। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ नाबाद 154 रन की पारी खेली थी, जिससे लोगों का ध्यान उनकी ओर गया।
विवरांत ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 76 रन जोड़े और केवल एक विकेट हासिल किया। वहीं, विवरांत अब तक 14 लिस्ट-ए मैचों में मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने इस दौरान 39.92 के औसत 87.22 के स्टाइक रेट से कुल 514 रन जुटाए। उन्होंने 8 विकेट झटके। विवरांत ने 9 घरेलू टी20 मैचों में 191 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लिए हैं। विवरांत को नीलामी में खरीदे जाने पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बधाई है। पठान ने ट्विटर पर लिखा, 'विवरांत शर्मा मुबारक हो।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।