Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़UK police appeal for calm as India vs Pakistan post-match disorder spills over

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद इंग्लैंड में मचा बवाल, पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

सोशल मीडिया पर आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस सप्ताह के अंत में एक विरोध प्रदर्शन से मामला बढ़ा। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ के दो समूहों को रोकने की कोशिश कर रही है। 

Ezaz Ahmad भाषा, नई दिल्लीSun, 18 Sep 2022 06:21 PM
share Share

पिछले महीने के अंत में एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद शनिवार और रविवार तड़के पूर्वी इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में प्रशंसकों के बीच झड़प के बाद 'गंभीर अव्यवस्था' फैल गई। इसके बाद ब्रिटेन की पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है। सोशल मीडिया पर आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस सप्ताह के अंत में एक विरोध प्रदर्शन से मामला बढ़ा। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ के दो समूहों को रोकने की कोशिश कर रही है जबकि इस दौरान कांच की बोतलें फेंकी गई थी और कुछ लोगों को लाठी और डंडों के साथ देखा जा सकता था।

लीसेस्टर पुलिस के अस्थायी मुख्य कांस्टेबल रॉब निक्सन ने एक ट्विटर वीडियो में कहा, ''हमें शहर के पूर्वी लीसेस्टर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अव्यवस्था फैलने की कई खबरें मिली हैं। हमने वहां अधिकारियों को भेजा, हम स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं, अतिरिक्त अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं। कृपया इसमें शामिल न हों। हम शांति का आह्वान कर रहे हैं।''

स्थानीय पुलिस बल ने कहा कि उसके अधिकारी बड़ी संख्या में वहां पहुंच और इलाके में 'शांति बहाल करने' के प्रयास में उन्हें लोगों को रोकने और तलाशी लेने के लिए अधिकृत किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों की तलाशी ली गई और दो लोग हिरासत में हैं। इनमें से एक पर हिंसक अव्यवस्था की साजिश का संदेह है और दूसरे पर ब्लेड जैसी वस्तु रखने का संदेह है। 

लीसेस्टर पुलिस ने बयान में कहा, ''पुलिस को हिंसा और नुकसान की कई घटनाओं की सूचना दी गई है और इसकी जांच की जा रही है। हमें लीसेस्टर के मेल्टन रोड पर एक धार्मिक इमारत के बाहर एक व्यक्ति के झंडा खींचने का वीडियो फैलने की जानकारी है। ऐसा प्रतीत होता है जब पुलिस अधिकारी क्षेत्र में सार्वजनिक अव्यवस्था से निपट रहे थे तब यह घटना हुई। घटना की जांच की जाएगी।''

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में मैच के मद्देनजर स्थानीय हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच अशांति के कारण पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में भी इसी तरह के आदेश दिए थे। शुक्रवार को मुख्य कांस्टेबल निक्सन ने कहा कि 'पूर्वी लीसेस्टर क्षेत्र में पुलिस अभियान' के हिस्से के रूप में कुल 27 गिरफ्तारियां हुई हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें