Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Two-year-old daughter of Tymal Mills who played for Mumbai Indians had a stroke had to leave BBL in the middle shared an emotional post

मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके टायमल मिल्स की दो साल की बेटी को हुआ स्ट्रोक, बीच में छोड़ना पड़ गया BBL, शेयर की Emotional Post

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स ने बिग बैश लीग के बीच सीजन से ही अपना नाम वापस ले लिया। मिल्स की दो साल की बेटी को स्ट्रोक हुआ, जिसके चलते इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 09:05 AM
share Share

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सीजन से ही अपना नाम वापस ले लिया। मिल्स को अपनी दो साल की बेटी की हेल्थ इमरजेंसी के चलते यह टी20 लीग बीच में ही छोड़नी पड़ी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मिल्स मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया। मिल्स का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। 30 साल के मिल्स बीबीएल में डिफेंडिंग चैंपियन पर्थ स्कॉचर्स का हिस्सा थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें इस सीजन से नाम वापस लेना पड़ा।मिल्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपनी पार्टनर और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः BCCI ने दिया IPL 2023 में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अपडेट

मिल्स ने लिखा, 'क्रिसमस पर घर जा रहे हैं 11 दिन जिंदगी के सबसे खतरनाक झेलने के बाद। जब हम एयरपोर्ट पर थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना ही होने वाले थे, तभी मेरी बेटी की हेल्थ इमरजेंसी का पता चला, जो बाद में स्ट्रोक निकला। अपनी बाईं ओर के शरीर का वह पूरा कंट्रोल खो चुकी थी, हमें नहीं पता था कि वह कितनी ठीक हो पाएगी। जिस तरह की परस्थिति से वह गुजरी उसने अपनी रिकवरी से सभी को हैरान कर दिया। उसको आने वाले समय में काफी रिहैब, मेडिकेशन और स्कैन झेलने हैं। हम अभी जहां हैं, उसके लिए शुक्रगुजार हैं।'

ये भी पढ़ें:IPL फ्रैंचाइजियों के लिए राहत की खबर, बीसीसीआई ने दिया विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अपडेट

टायमल मिल्स को आईपीएल 2022 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। मिल्स का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, सैम करन, आदिल राशिद जैसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:क्रिस गेल का बड़ा बयान; पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी के साथ नहीं किया सही व्यहवार, नीलामी में मिलेगा अच्छा खरीदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें