ट्रेंट बोल्ट ने IPL में बनाया ये महारिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार का दबदबा हुआ समाप्त
ट्रेंट बोल्ट ने IPL में एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का दबदबा समाप्त हो गया है। आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट अब बोल्ट के नाम दर्ज हो गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान अब ट्रेंट बोल्ट के नाम दर्ज हो गया है। राजस्थान रॉयल्स को ट्रेंट बोल्ट अक्सर पहले ओवर में विकेट दिलाते आ रहे हैं और टीम के लिए ये एक लक की तरह काम कर रहा है। एक कहानी सी बन गई है कि बोल्ट राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला ओवर लेकर आते हैं और विकेट निकाल देते हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार का दबदबा समाप्त हो गया था।
एक समय था जब भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल मैच में पहले ओवर को फेंकने के लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज थे, लेकिन अब ट्रेंट बोल्ट ने उनको पीछे छोड़ दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने 25 बार आईपीएल मैच में पहले ओवर में विकेट निकाला है, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने अब 26वां विकेट पहले ओवर में आईपीएल मैच में लिया है। इस तरह बोल्ट अब भुवी से आगे निकल गए हैं। प्रवीण कुमार का नाम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वे 15 विकेट निकाल चुके थे। हालांकि, अब वे आईपीएल में नहीं खेलते हैं। वे रिटायरमेंट ले चुके हैं।
आईपीएल मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाजों की सूची में संदीप शर्मा का नाम भी शामिल है। वे 13 सफलताएं हासिल कर चुके हैं। वहीं, 12-12 विकेट दीपक चाहर और जहीर खान ने निकाले हैं। जहीर खान भी संन्यास ले चुके हैं। वहीं, अगर बात ट्रेंट बोल्ट की करें तो वे सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 38वें लीग मैच में गेंदबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। बोल्ट ने विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराकर हिटमैन को पवेलियन भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।