पृथ्वी शॉ को मौका नहीं देने पर भड़के टॉम मूडी, वसीम जाफर, कहा- आप डगआउट से स्कोर नहीं बना सकते हैं
आईपीएल 2024 में स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। टॉम मूडी और वसीम जाफर दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले से थोड़ा हैरान है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने लगातार दो मैच गंवाए हैं। अपने पहले मैच में ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसे हराया। इन दोनों मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह दिल्ली ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी और वसीम जाफर अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह दो अनकैप्ड बल्लेबाजों को खिलाने के दिल्ली के फैसले से हैरान हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दो मैच में रिकी भुई को शीर्ष क्रम में मौका दिया है और मध्यक्रम में अभिषेक पोरेल हैं। लेकिन दोनों खिलाडी़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। रिकी भुई ने पिछले दो मैच में सिर्फ तीन रन बनाए हैं और उनकी जगह खतरे में है। ईएसपीएनक्रिकइंफो पर मूडी और जाफर दोनों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के इन निर्णयों का कोई मतलब नहीं है।
टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ''इस बात का कोई मतलब नहीं निकलता क्योंकि आपको एक भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी डगआउट में बैठा है। हां, उसने आईपीएल में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है, जैसा हमने उम्मीद की थी। लेकिन आप डगआउट से स्कोर नहीं बना सकते हैं।''
CSK vs GT IPL 2024: एमएस धोनी के पैर छूने वाला मथीश पथिराना का VIDEO कितना सच? ऐसे खुल गई पोल
वसीम जाफर ने कहा, ''अब जब उन्होंने उसे आपने पास रखा और उसे नीलामी में नहीं जाने दिया है, तो मुझे आश्चर्य है कि वे उसे नहीं खिला रहे हैं। वह मुंबई के लिए ज्यादातर सीजन खेला है। तो आप सोच सकते हैं कि वह फिट है। मैं हैरान हूं। उसे सजा देना और फिर गेम हारना आगे बढ़ने का तरीका नहीं है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।