मास्टर ब्लास्टर से मिलीं मीराबाई चानू, ओलंपिक मेडल देख ऐसा था सचिन तेंदुलकर का रिऐक्शन- Photo
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय एथलीटों का खूब हौसला बढ़ाया और मेडल जीतने वाले एथलीटों को बधाई भी दी। टोक्यो ओलंपिक में भारत को सबसे पहला मेडल दिलाने वाली महिला...
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय एथलीटों का खूब हौसला बढ़ाया और मेडल जीतने वाले एथलीटों को बधाई भी दी। टोक्यो ओलंपिक में भारत को सबसे पहला मेडल दिलाने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। इस दौरान मीराबाई चानू ने अपना सिल्वर मेडल मास्टर ब्लास्टर को दिखाया, जिसे देखकर तेंदुलकर की आंखें भी चमक उठीं। तेंदुलकर जिस तरह से इस मेडल को निहारते नजर आए, आप उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी भी ओलंपिक मेडल पर मास्टर ब्लास्टर को कितनी खुशी मिली होगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हमेशा से बाकी खेलों और खिलाड़ियों को भी बढ़ावा दिया है। ओलंपिक के दौरान सचिन सोशल मीडिया के जरिए भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाते नजर आए। मीराबाई चानू ने भारत की ओर से विमेंस 49 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। मीराबाई चानू वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स भी उनके नाम एक गोल्ड मेडल है।
Loved meeting @sachin_rt Sir this morning! His words of wisdom & motivation shall always stay with me. Really inspired. pic.twitter.com/Ilidma4geY
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) August 11, 2021
𝗠𝗜𝗥𝗔𝗕𝗔𝗜 𝗖𝗛𝗔𝗡𝗨!🥈👏🏻 🏋🏻♀️
Absolutely amazing display of weightlifting.
The way you have transformed yourself after your injury and clinched a historic silver for #TeamIndia is absolutely stupendous.
You have made 🇮🇳 very proud. #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/pacYIgQ7LK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 24, 2021
सचिन के साथ मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर करते हुए मीराबाई चानू ने लिखा, 'इस सुबह सचिन तेंदुलकर सर से मिलकर अच्छा लगा। उनकी ज्ञान और प्रेरणा भरी बातें हमेशा मेरे साथ रहेंगीं। उनसे मिलकर बहुत इंस्पायर्ड हूं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।