'आज 3 मैच की मांग है कल 5 की होगी', रोहित के WTC Final के आइडिया पर आगबबूला हुए गावस्कर
Sunil Gavaskar on best of three finals for WTC Final: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स के पक्ष में नहीं हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स के आइडिया की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आज तीन मैच की मांग है, कल पांच की होगी। गावस्कर ने साथ ही सवाल किया कि क्या खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी इसी तरह की मांग करेंगे। बता दें कि भारत को रविवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हार झेलनी पड़ी। हार के बाद रोहित ने कहा कि डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले के लिए तीन एक मैच नहीं बल्कि तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ''यह काफी समय पहले तय हुआ है। आप डब्यूटीसी चक्र के पहले मैच में उतरने के पहले से जानते हैं कि फाइनल में सिर्फ एक मैच होने वाला है। ऐसे में आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। जैसे आप आईपीएल की तैयारी करते हैं। वहां आप बेस्ट ऑफ थ्री की मांग नहीं करते। हर किसी का एक या दो दिन खराब हो सकता है लेकिन चक्र में पहली गेंद फेंक जाने से पहले आप जानते हैं कि ऐसा ही है। इसलिए आप बेस्ट ऑफ थ्री के लिए नहीं कह सकते। कल फिर आप बेस्ट ऑफ फाइव के लिए कहेंगे।''
WTC Final में ये 3 बदलाव चाहते हैं रोहित शर्मा, क्या ICC मानेगा भारतीय कप्तान की मांग
भारतीय टीम के लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल में 444 रन का कठिन लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 234 रन पर सिमट गई। भारत ने पांचवें दिन पहले सेशन में सिर्फ रन जोड़कर 7 विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन जबनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 296 पर सिमट गई थी। गौरतलब है कि भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार दूसरी बार शिकस्त मिली है। भारत को पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।