Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़To put it in harsh words Babar Azam will not have a place in the T20 team if Virender Sehwag said everything without filter

कड़े शब्दों में बोलूं तो बाबर आजम की टी20 टीम में जगह ही नहीं बनेगी अगर... बिना फिल्टर सब बोल गए वीरेंद्र सहवाग

ICC T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि बाबर आजम की कप्तानी बची रहेगी, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि बाबर ही बाहर हो जाएंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 17 June 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान की टीम लीग राउंड में ही अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच हारकर बाहर हो गई। ग्रुप-ए पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मैच जीते, जबकि अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच गंवा दिए। वहीं अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान को हराया, भारत के खिलाफ मैच गंवाया, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ सलामी बैटर रहे वीरेंद्र सहवाग का तो मानना है कि बाबर की मौजूदा समय के टी20 क्रिकेट के हिसाब से टीम में जगह ही नहीं बनती है।

क्रिकबज पर वीरेंद्र सहवाग से सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बहुत ज्यादा ओपनर खिलाड़ी हो जा रहे हैं और इससे दिक्कत बढ़ रही है, सही कॉम्बिनेशन नहीं सिलेक्ट कर पा रहे हैं, बाबर आजम की बात करें तो उनमें क्षमता है हुनर है, इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन पावरप्ले में इनका स्ट्राइक रेट दिक्कत पैदा करने वाला है? इस पर वीरेंद्र सहवाग ने जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि उनके खेलने का अंदाज वैसा ही है, वो छक्के वाले प्लेयर नहीं हैं, वो छक्का मारते हैं, जब वो सेट हो जाते हैं, जब स्पिन अटैक आता है, मैंने नहीं देखा तेज गेंदबाज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके उनको छक्का लगाते हुए, या कवर्स के ऊपर से या खड़े-खड़े लप्पे मारे हों, जो छक्के हुए हों। उनको वो गेम नहीं है, वो डाउन द ग्राउंड खेलते हैं, सेफ क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए लगातार रन बनाते हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट उतना बेहतर नहीं है। लेकिन मैं कहूंगा कि अगर आप लीडर हैं, तो आपको सोचना पड़ेगा कि क्या ये गेम सही है मेरी टीम के लिए? अगर नहीं है, तो या तो अपने आप को नीचे लाएं और किसी ऐसे बैटर को ऊपर भेजें, जिसका काम ही सिर्फ छह ओवर हो, कि भाई ये छह ओवर के बाद आउट होकर आना हम देख लेंगे, लेकिन ये छह ओवर तू रुका तो 50-60 रन होने चाहिए। तो वो बाबर को सोचना पड़ेगा।'

सहवाग ने आगे कहा, 'अगर मैं कड़े शब्दों का इस्तेमाल करूं तो अगर कप्तान बदलता है तो, बाबर की इस टी20 टीम में जगह नहीं बनती है। ये मेरे कड़े शब्द हैं, क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट, उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वो आज के जमाने के टी20 क्रिकेट में फिट बैठ पाएं।'

ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2024 में वैसे अच्छा है अभी तक विराट कोहली ने रन नहीं बनाए... ये क्या बोल गए बैटिंग कोच विक्रम राठौर
ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2024: अगर बाबर आजम के जूते में मेरे पैर होते तो... शोएब मलिक ने दी PAK कप्तान को ये कैसी सलाह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें