खास मामले में तिलक वर्मा ने छोड़ा No.1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीछे, ऐसा करने के मामले में बने नंबर-1
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटर्स की रैंकिंग में नंबर-1 पर विराजमान सूर्यकुमार यादव को तिलक वर्मा ने एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है। पहली दो टी20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन अब तिलक के नाम हैं
भारत की ओर से करियर की पहली दो टी20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव को एक रन से पीछे छोड़ दिया है। सूर्या ने पहली दो पारियों में 89 रन बनाए थे, जबकि तिलक पहली दो पारियों में 90 रन बना चुके हैं। तिलक ने 6 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पचासा ठोका। इस मैच में भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर तिलक ही रहे। तिलक ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए तिलक ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उन्हें इस दौरे पर इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भी तिलक भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे थे, उस मैच में उन्होंने 39 रन बनाए थे। तिलक ने 22 गेंदों पर तब 39 रनों की पारी खेली थी।
वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्हें अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बैटिंग का मौका ही नहीं मिला था। अपने करियर के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वह बैटिंग करने उतरे थे और 57 रन ठोक डाले थे। इसके बाद अगले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्या ने 32 रनों की पारी खेली थी। इस तरह से पहली दो पारियों में उनके खाते में 89 रन थे, जबकि तिलक 90 रन बना चुके हैं। इस मामले में भारत की ओर से तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह हैं, जिन्होंने पहली दो पारियों में 83 रन बनाए थे।
सीरीज के दूसरे मैच की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए, जिसमें तिलक ने 51 जबकि ईशान किशन ने 27 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में ही आठ विकेट गंवाकर 155 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।