ODI में नंबर-4 के लिए तिलक वर्मा हैं बेस्ट ऑप्शन, आकाश चोपड़ा ने गिनाए फायदे
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सिर पर आ चुका है, लेकिन एक गुत्थी है जो सुलझने का नाम नहीं ले रही है। 2019 वर्ल्ड कप से शुरू हुई यह पहेली 2023 वर्ल्ड कप तक आ चुकी है कि नंबर-4 पर कौन खेलेगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी। 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द नंबर-4 पर बैटिंग करने वाला फिक्स खिलाड़ी नहीं होना था। वनडे क्रिकेट में नंबर-4 बैटर की उपयोगिता बहुत बढ़ जाती है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा लग रहा था कि श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को इस पोजिशन के लिए परफेक्ट कैंडिडेट मिल गया है, और उनके रिप्लेसमेंट के लिए केएल राहुल भी तैयार कर लिए गए थे, लेकिन इन दोनों के एक ही समय पर इंजर्ड होने ने टीम मैनेजमेंट की परेशानी को बढ़ा दिया। अब 2023 वर्ल्ड कप सिर पर है, केएल राहुल तो फिट होकर वापसी कर सकते हैं, लेकिन अय्यर की वापसी अभी भी मुश्किल नजर आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तिलक वर्मा ने जिस तरह से धमाल मचाया है, अब उनको वनडे फॉर्मेट में नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में कुछ दिग्गज क्रिकेटर देख रहे हैं। पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी यही बात कही है।
जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'सामान्य तौर पर होता है ऐसा कि हम उसे भूल जाते हैं, जो मौजूद नहीं होते हैं। नंबर-4 पोजिशन के लिए बहस लगातार चलती आ रही है। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी इस पर बात की थी। हमने देखा कि इस पोजिशन पर तीन अलग-अलग बल्लेबाजों को आजमाया गया। अक्षर पटेल भी इस लिस्ट में थे, हालांकि वह इस पोजिशन के लिए विकल्प नहीं हैं। उस समय भी हम श्रेयस और राहुल के बारे में बात कर रहे थे। जब वह वापसी करते हैं, तो मुझे लगता है कि तिलक को इंतजार करना होगा, लेकिन अगर हम अभी उन्हें नहीं देख रहे हैं, तो यह अच्छा विकल्प है, इस पोजिशन के लिए तिलक को आजमाया जा सकता है।'
आरपी सिंह ने भी तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की और कहा, 'वह सारे चीजों पर खरा उतरा है, उसकी बैटिंग का सबसे अच्छा पहलू है कि वह पहली गेंद से ही निडर होकर खेलता है, वह बस बल्ला हवा में नहीं घुमाता बल्कि उसे पता होता है कि गेंद को कहां पर मारना है। उसे गेम की समझ है, वह कैलकुलेटेड रिस्क लेता है, मुझे लगता है कि वह इस पोजिशन के लिए तैयार है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।