Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Thunderstorm effect in rajasthan 2018 indian premier league rajasthan Royals vs Kings XI punjab

IPL2018 RRvKXIP: तूफान की चेतावनी के बीच क्या हो पाएगा आज का मैच!

इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाना है। मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है, लिहाजा सवाल खड़े हो रहे हैं कि मैच पर तूफान, आंधी और...

लाइव हिन्दुस्तान टीम जयपुरTue, 8 May 2018 09:52 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाना है। मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है, लिहाजा सवाल खड़े हो रहे हैं कि मैच पर तूफान, आंधी और बारिश का क्या असर पड़ेगा। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान के जिन जिलों में तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है, उसमें जयपुर का नाम भी शामिल है।

सोमवार शाम Jaipur Met office ने चेतावनी जारी की थी कि आने वाले 24 घंटों में राजस्थान के 33 में से 26 जिलों में तूफान से अफरातफरी मच सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी और तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं। मैच जयपुर में होना है, ऐसे में इस मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं जयपुर की वेदर रिपोर्ट देखें तो शाम को मौसम साफ रहने की संभावना है।

राजस्थान में 2 और 3 मई को तूफान ने काफी कहर बरपाया था। इस दौरान 36 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 200 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से ही मौसम विभाग तूफान को लेकर काफी चौकन्ना हो गया है। अब ये तो समय ही बताएगा कि आज के मैच पर तूफान पानी फेरता है या क्रिकेट फैन्स को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें