Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़This photo of Rohit Sharma rocked the internet fans said Captain should be like this

रोहित शर्मा की इस फोटो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, फैन्स बोले- कप्तान हो तो ऐसा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौटना पड़ा, लेकिन मैच के बाद उनकी इस फोटो ने फैन्स का दिल खुश कर दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 Aug 2022 01:38 PM
share Share

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है। इस फोटो में रोहित तिरंगा लिए बच्चों और फैन्स के साथ नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की इस फोटो ने फैन्स का दिल खुश कर दिया है और फैन्स बोल रहे हैं कि कप्तान हो तो ऐसा! दरअसल तीसरे मैच के दौरान रोहित जब सूर्यकुमार यादव के साथ पारी का आगाज करने उतरे थे, तो चोटिल होकर उन्हें मैदान से बीच में ही लौटना पड़ा था। पांच गेंद पर 11 रन बनाकर रोहित रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन मैच के बाद वह मैदान पर फिर उतरे। टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी हिस्सा लिया।

रोहित ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, चोटिल होने से पहले किया ये कारनामा

रोहित ने इस दौरान अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा, 'अभी फिलहाल सही लग रहा है। अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ दिन हैं, उम्मीद करता हूं तब तक चोट सही हो जाएगी।' पांच मैचों की सीरीज के तीन मैच के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। 2 अगस्त को खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 

मैच के बाद रोहित ने अपनी इंजरी पर दिया अपडेट- उम्मीद है ठीक हो जाएगा

सीरीज के आखिरी दो मैच क्रम से 6 और 7 अगस्त को खेले जाने हैं। अभी तक मैच कैरेबियाई धरती पर खेले गए हैं, लेकिन सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज ने तीसरे मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 165 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें