Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़This is injustice Abhishek Sharma and Ruturaj Gaikwad OUT Riyan Parag IN fans got angry at BCCI after India Squad vs SL Announced

ये तो नाइंसाफी है...अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ OUT, रियान पराग IN, बीसीसीआई पर खूब भड़के फैंस

अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। अभिषेक और ऋतुराज का पत्ता कटने पर क्रिकेट फैंस नाराज हैं। फैंस साथ ही रियान पराग के सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 July 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की। 27 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज में अभिषेक और ऋतुराज का नाम नहीं होने से क्रिकेट फैंस काफी नाराज है और बीसीसीआई पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। बता दें कि अभिषेक ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में तूफानी सेंचुरी जड़ी थी। वहीं, ऋतुराज ने नाबाद 77 और 49 रन की शानदार पारी खेली थी।

हालांकि, जिम्बाब्वे सीरीज में कुछ खास धमाल नहीं मचाने वाले रियान पराग को फिर से मौका दिया गया है। वह टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी चुने गए हैं। पराग और तेज गेंदबाज हर्षित राणा वनडे टीम में दो नए चेहरे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''यह पहली बार नहीं है जब ऋतुराज को भारतीय टीम में नाइंसाफी का सामना करना पड़ा है। यह अंडर-19 टीम के सेलेक्शन के बाद से ही हो रहा है।'' दूसरे ने कमेंट किया, 'ऋतुराज और अभिषेक के लिए बुरा लग रहा है। दोनों वाकई रियान पराग से ज्यादा के हकदार हैं। पर मजे तो भाई गिल के हैं।''

तीसरे ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ''ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा का सेलेक्शन नहीं हुआ लेकिन रियान पराग को दोनों फॉर्मेट में चुना गया है। क्या ऐसा होना चाहिए, लगता है कि मैं एक अलग दुनिया से हूं।'' अन्य ने कमेंट किया, ''आप अभिषेक शर्मा को क्यों नहीं चुनेंगे? यह लड़का फ्रेंचाइजी क्रिकेट, राज्य और इंडिया लेवल पर टी20 फॉर्मेट में कमाल रहा है। यह एक बड़ी चूक है क्योंकि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कर सकता है। एक बेहतरीन पैकेज है।''

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित और कोहली के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच फरवरी 2024 में खेला था।

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें