Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़These 5 players suffered huge losses in IPL auction 2023 once sold for Rs 15 crore

इन 5 खिलाड़ियों को हुआ IPL Auction 2023 में जबरदस्त घाटा, कभी बिके थे 14-15 करोड़ रुपये में

IPL Auction 2023 में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जबकि 5 खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें पहले के सीजन में अच्छी रकम मिली, लेकिन इस बार के आईपीएल ऑक्शन सीजन में उनको जबरदस्त घाटा देखने को मिला है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Dec 2022 10:23 AM
share Share
Follow Us on

IPL Auction 2023 में कई खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें कभी मोटी रकम में खरीदा गया था, लेकिन इस बार के आईपीएल में उनको सस्ते में ही अन्य टीमों के साथ जुड़ना पड़ा। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पिछले सीजन के लिए 15 करोड़ तक मिले, लेकिन इस सीजन में वे बेस प्राइस में ही बिक गए। ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में आप भी जान लीजिए। 

1. काइल जैमीसन

आईपीएल 2021 के सीजन के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार के आईपीएल ऑक्शन में वे सिर्फ 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में बिके। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने खरीदा है। 

2. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के ही दूसरे खिलाड़ी और टीम के कप्तान केन विलियमसन पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। उनको 14 करोड़ रुपये में टीम ने रिटेन किया था, लेकिन आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में वे सिर्फ 2 करोड़ की बेस प्राइस में गुजरात टाइटन्स के लिए बिके। 

3. झाय रिचर्डसन

ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए 14 करोड़ रुपये में खेले थे, लेकिन इस बार के आईपीएल ऑक्शन में उनको सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये ही मिल सके। झाय रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने उनकी बेस प्राइस में खरीदा। 

4. ओडियन स्मिथ

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ का भी नाम है, जिन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में उनको सिर्फ और सिर्फ 50 लाख रुपये मिले। उनको गुजरात टाइटन्स ने बेस प्राइस में खरीदा। 

5. रोमारियो शेफर्ड

ऐसा ही कुछ हाल कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड का भी हुआ है, जिन्हें पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से 7.5 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन आईपीएल ऑक्शन में उनको सिर्फ 50 लाख की बेस प्राइस में लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जाना पड़ा है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें