Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़These 5 India players will not play in the first T20i match against England Kohli and Pant name also included check why

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी; विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल, जानिए क्या है वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहले मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत सहित 5 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।टेस्ट मैच का हिस्सा होने के कारण उन्हें पहले मैच में आराम दिया गया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 July 2022 01:44 PM
share Share

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत एकमात्र टेस्ट मैच से हुई है। पिछले साल भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था। भारत इस मैच से पहले 2-1 से आगे था। लेकिन पांचवें और रिशेड्यूल अंतिम मैच में भारत ने तीन दिन तक मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई थी। लेकिन आखिरी चार सेशन में इंग्लैंड ने बाजी मारी और भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। अब जबकि टेस्ट सीरीज का फैसला हो चुका है, तो अब भारत और इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीमें भिड़ने के लिए तैयार है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में होगी। जहां एक तरफ नए कप्तान जोस बटलर के नेतृत्व वाली टीम उतरने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा पहली बार बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे। आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे। 

दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि बीसीसीआई अपने स्टार खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता है। इस वजह से टेस्ट मैच का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए नहीं चुने गए हैं। उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया गया है। हालांकि ये खिलाड़ी दूसरे और तीसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

पहले T20I के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे T20I के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (wk), ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

इंग्लैंड की टी20 टीम:

जोस बटलर (कप्तान),  मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें