हार्दिक पांड्या को दो महीने तक मनाना पड़ेगा कि... सुनील गावस्कर ने बताया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का अचूक तरीका
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन खिताबी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबला जीता था।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अभी तक दो फाइनल मैच खेले गए हैं और दोनों बार टीम इंडिया उप-विजेता रही है। डब्ल्यूटीसी की शुरुआत 2019 में हुई थी और 2021 में पहला खिताबी मुकाबला खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके बाद 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 2023 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, एक बार फिर टीम इंडिया को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकल जारी है और मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि एक बार फिर टीम इंडिया का फाइनल मैच तक पहुंचना तो तय नजर आ रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक अचूक उपाय बताया है, जिससे टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के साथ-साथ अगले साल डब्ल्यूटीसी खिताब भी अपने नाम कर सकती है।
रेव स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में गावस्कर से पूछा गया, जिस खिलाड़ी ने इंडियन क्रिकेट फैन्स को टेस्ट क्रिकेट के मायने सिखाए, क्या आपको लगता है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जीतेगी और डब्ल्यूटीसी खिताब भी अपने नाम करेगी? इस पर गावस्कर ने कहा, 'हां, बिल्कुल वो ऐसा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अगले दो महीने तक हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मनाने की कोशिश की जानी चाहिए। अगर वो एक दिन में 10 ओवर कर ले और अपने अंदाज में बैटिंग करे तो भारतीय टीम को हरा पाना नामुमकिन हो जाएगा और ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज कर सकती है और फिर डब्ल्यूटीसी का खिताब भी अपने नाम कर सकती है।'
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में लगातार खेलते रहते रहे हैं, हालांकि चोट और सर्जरी के चलते उन्हें लंबे-लंबे ब्रेक भी लेने पड़े हैं। हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में किस्मत आजमाई थी, लेकिन लगातार इंजरी ने उन्हें इस फॉर्मेट से दूर कर दिया। हार्दिक पांड्या ने कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 18 पारियों में 532 रन बनाए हैं, जबकि 19 पारियों में कुल 17 विकेट चटकाए हैं। हार्दिक पांड्या के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक भी दर्ज है। हार्दिक ने 2017 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अगस्त 2018 के बाद से उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।