Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़There is no guarantee that IPL will help you become India captain Gautam Gambhir warns LSG captain KL Rahul

गौतम गंभीर ने LSG के कप्तान केएल राहुल को दी चेतावनी, कोई गारंटी नहीं है कि IPL आपको भारत का कप्तान बनने में मदद करेगा

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने आगामी सीजन से पहले टीम के कप्तान केएल राहुल को चेतावनी दी है। गौतम गंभीर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नेतृत्व की भूमिका भारत की कप्तानी की...

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 March 2022 01:05 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने आगामी सीजन से पहले टीम के कप्तान केएल राहुल को चेतावनी दी है। गौतम गंभीर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नेतृत्व की भूमिका भारत की कप्तानी की गारंटी नहीं देती है। गंभीर ने यह भी साफ किया कि आगामी आईपीएल सीजन में भी लखनऊ को केएल राहुल बतौर बल्लेबाज चाहिए, जो टीम को लीड भी कर सके, ना कि वो कप्तान जो बल्लेबाजी भी करता हो। 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान कप्तान केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के उप कप्तान बनाए गए हैं और भविष्य में उनको टीम का कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावना है। रोहित और कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने कई बार टीम का नेतृत्व किया। 

गंभीर ने कहा, "आखिरकार, यह लीडर ही होता है, जो एक टीम का ध्वजवाहक है और इसलिए यह राहुल है जो मैदान पर और बाहर लखनऊ सुपरजायंट्स का नेतृत्व करेगा। मेरे लिए, केएल राहुल का बल्लेबाज होना महत्वपूर्ण है, जो टीम का कप्तान भी है। बजाए इसके कि कप्तान केएल राहुल, जो बल्लेबाजी भी करता है। मुझे उम्मीद है कि मैं आपको अंतर समझाने में सक्षम हूं।''

उन्होंने कहा, "किसी भी कप्तान को जोखिम लेना सीखना चाहिए। मैं चाहता हूं कि राहुल जोखिम लें और जब तक आप सोचे-समझे जोखिम नहीं लेते, आपको पता नहीं चलेगा कि आप सफल होंगे या नहीं। साथ ही, इस बार क्विंटन डी कॉक हमारे विकेटकीपर होंगे, इसलिए बिना विकेटकीपिंग के वह स्वतंत्र और तनावमुक्त हो सकता है, अपनी बल्लेबाजी और नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित कर सकता है।''

 

गंभीर ने कहा, "एक बात जान लो। भविष्य में भारत के कप्तान के रूप में बात किए जाने और आखिर में भारत के कप्तान नियुक्त किए जाने के बीच अंतर है। मैंने कभी नहीं माना कि आपको राष्ट्रीय टीम को देखते हुए आईपीएल खेलना चाहिए। आईपीएल स्वयं को व्यक्त करने का एक मंच है। एक लीडर के रूप में विकसित हो सकता है लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आईपीएल आपको भारत का कप्तान बनने में मदद करेगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें