Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़The difference between Virat Kohli and others is the running between the wicket feels Gautam Gambhir

Asia Cup 2022: विराट कोहली और बाकियों में क्या है फर्क? गौतम गंभीर ने किया एक्सप्लेन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा एशिया कप में दमदार फॉर्म में नजर आए हैं। विराट ने लगातार दो पचासा ठोके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह पूरी लय में नजर आए, जिसके बाद गंभीर ने उनकी तारीफ की।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 11:03 AM
share Share
Follow Us on

भारत को एशिया कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच जीत लेगी, लेकिन फिर मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह और आसिफ अली ने मिलकर टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच के दौरान भारत के लिए एक जो सबसे अच्छी बात रही, वह विराट कोहली की बैटिंग थी। विराट ने 44 गेंद पर 60 रन ठोके। पहले दो मैच में भी विराट के बल्ले से रन निकले थे, लेकिन स्ट्राइक रेट को लेकर वह आलोचकों के घेरे में थे।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट पूरी लय में दिखे। विराट ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बताया कि विराट और बाकी बल्लेबाजों में सबसे बड़ा फर्क क्या है। पिछली ही मैच के बाद गंभीर ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर विराट की जगह बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन इस मैच के बाद उनके सुर कुछ बदले हुए दिखे।

गंभीर ने कहा, 'विराट और बाकियों में जो सबसे बड़ा अंतर है वह रनिंग बिटवीन द विकेट है। और सभी को यह बात विराट से सीखनी चाहिए।' विराट ने चार चौके और एक छक्के समेत बाउंड्री से महज 22 रन बनाए थे और बाकी रन उन्होंने दौड़कर ही लिए थे। उन्होंने डॉट गेंद नहीं खेलीं और इस तरह से खुद पर दबाव नहीं आने दिया।

ये भी पढ़ें:दिनेश कार्तिक ने हार के बाद अपनी टीम के लिए लिखा मोटिवेशनल पोस्ट, 'हर दिन हमारा नहीं हो सकता, लेकिन...'
ये भी पढ़ें:IND vs PAK: भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में कुछ ऐसा था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल, वीडिया आया सामने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें