Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Temperature at Mohali stadium expected to fall down below 10 degree during India Vs Afghanistan T20 Match tonight

मोहाली में जमेगी भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की कुल्फी, एक दिन पहले ही मिल गए थे संकेत

मोहाली में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है और इस मैदान पर खिलाड़ियों की कुल्फी जमने वाली है, क्योंकि एक दिन पहले भी खिलाड़ी हाथ मलते नजर आए थे। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर साल 2024 का पहला इंटरनेशनल मैच आज यानी गुरुवार 11 जनवरी को खेलने उतरेगी। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जो अफगानिस्तान के खिलाफ है। इस मैच में मेजबान भारत और मेहमान अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों की कुल्फी जमने वाली है। जो क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने पहुंचेंगे, उनको भी ठिठुरन का सामना करना होगा। इस बात के संकेत मैच से एक दिन पहले बुधवार 10 जनवरी को ही मिल गए थे। 

दरअसल, मोहाली में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मोहाली ही नहीं, उत्तर भारत में इस समय ठंड अपने चरम पर है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो मोहाली में मैच के टाइम पर टेंपरेचर 10 डिग्री से भी नीचे हो सकता है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 10 डिग्री से नीचे तापमान होगा तो कितनी सर्दी होगी। अगर थोड़ी बहुत हवा चलती है तो और भी ज्यादा ठंड लगने वाली है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि मोहाली पहाड़ी इलाकों के पास है, जहां इन दिनों बर्फबारी का माहौल है। इस तरह वहां का तापमान जनवरी में इतना ज्यादा गिरा हुआ होगा। 

एक दिन पहले ही जब भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मोहाली पहुंचे तो उनको 12 डिग्री का तापमान भी 6-7 का लग रहा था। अगर एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो मैच शुरू होगा उस समय तापमान 13 डिग्री के आसपास होगा, लेकिन जैसे-जैसे रात होगी तो तापमान गिरेगा। 11 बजे के आसपास तापमान 8 डिग्री के आसपास हो सकता है। अक्सर सात बजे शुरू होने वाला मैच 11 बजे तक चलता तो खिलाड़ियों की कुल्फी जमने की पूरी संभावना है। प्रैक्टिस के दौरान ही खिलाड़ी हाथ रगड़ते नजर आए थे। हर किसी के मुंह से भाप निकल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें