जिस टीम ने खरीदा IPL सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी, उसको सिर्फ एक बार मिली है सफलता
जो भी टीम IPL सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदती है, उसकी सफलता के चांस कम होते हैं, क्योंकि आंकड़े गवाह हैं, उस टीम को सिर्फ एक बार ही सफलता मिली है, जिसने सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा है।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन उस समय मेगा ऑक्शन में बदल गया, जब आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई गई। पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को खरीदा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो टीम आईपीएल के सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदती है, उसके खिताब जीतने के चांस महज कुछ ही पर्सेंट होते हैं।
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा है और टीम जीती है। ऐसा अब से 10 साल पहले साल 2013 में हुआ था, जब मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी (1 मिलियन डॉलर) के रूप में खरीदा था और टीम चैंपियन बनी थी। इसके बाद से और इसके पहले तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है।
वैसे तो आईपीएल के ऑक्शन में महंगी कीमत पर खिलाड़ियों को इसलिए खरीदा जाता है कि वे टीम को खिताब दिलाने में मदद करें, लेकिन आंकड़े जो गवाही दे रहे हैं, वो वाकई में चौंकाने वाले हैं। यहां तक कि आईपीएल के पहले सीजन में एमएस धोनी सबसे ज्यादा कीमत में बिके थे, लेकिन उनकी टीम भी फाइनल में राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी। ऐसा कई बार हुआ है।
आंकड़ों की मानें तो 6 सीजन में ऐसा देखने को मिला है, जब टीम ने सबसे महंगा खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदा और वो टीम उस सीजन की उपविजेता रही। वहीं, आईपीएल 2022 में ऐसा देखने को मिला जब सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में 10वें पायदान पर रही। मुंबई ने ईशान किशन को खरीदा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।