Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India wins second consecutive matches in t20 world cup first team to do so

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ऐसा करने वाली बनी इकलौती टीम, सुपर-12 में जीते लगातार दो मैच

भारत ने नीदरलैंड को सुपर-12 के मुकाबले में आसानी से हरा दिया है। इसके साथ भारतीय टीम जारी टूर्नामेंट के सुपर-12 चरण में लगातार दो मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Oct 2022 04:36 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत की लय को बरकरार रखी हुई है। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में गुरुवार को 56 रन से मात दी। 

नीदरलैंड को हराने के साथ ही भारत जारी टूर्नामेंट के सुपर-12 चरण में लगातार दो मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम है, जबकि ग्रुप 2 में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है। 

ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड के अलावा सभी टीमों को खेले गए दो मैचों में एक में हार मिली है, न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक खेले गए दो मैचों में एक में जीत हासिल की है, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था, जिस वजह से टीम को एक अंक से संतोष करना पड़ा। 

IND vs NED T20 WC: नीदरलैंड्स को हराकर टॉप पर पहुंचा भारत, ये रही टीम इंडिया की जीत की 5 बड़ी बातें

ग्रुप दो में भारत के अलावा कोई भी टीम लगातार दो मैच नहीं जीत सकी है। ग्रुप 2 में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमें ने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन यहां पर अफ्रीका और जिम्बाब्वे के अलावा सभी टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। अफ्रीका का जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है, इसमें से जो टीम जीतेगी उसकी टूर्नामेंट में दो मैचों में पहली जीत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें