Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India will play 1st Time without Virat Kohli Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane after 2011

12 साल के बाद टीम इंडिया के साथ पहली बार होगा ऐसा, जब टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे ये 3 दिग्गज

India vs England Test Series: 12 साल के बाद टीम इंडिया के साथ पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जब विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे में से कोई भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होगा।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 08:03 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम को आज 25 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उतरना है। एक दशक से ज्यादा समय के बाद पहली बार ऐसा होगा कि प्लेइंग इलेवन में तीन दिग्गजों में से कोई भी नहीं होगा। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे में से एक भी खिलाड़ी नहीं इस टीम का हिस्सानहीं है। विराट कोहली निजी कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों से हट गए हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हैं। 

भारतीय टीम के साथ साल 2011 से एक भी बार ऐसा नहीं हुआ है, जब विराट, पुजारा और रहाणे में से कोई एक भी खिलाड़ी टेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना रहो हो। आखिरी बार भारतीय टीम इन तीनों दिग्गजों के बिना वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेली थी। ये बात नवंबर 2011 की है। इसके बाद से हर बार इन तीनों में से कम से कम एक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहा है। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। टीम के पास विराट कोहली की जगह चेतेश्वर पुजारा को साथ जोड़ने का मौका था, लेकिन मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों के साथ गया था। 

विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते पहले दो मैच से हटने का विकल्प चुना था तो मैनेजमेंट रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा की ओर रुख कर सकता था, क्योंकि वे अनुभव लेकर आते। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों को ड्रॉप करने का फैसला कठिन है, लेकिन युवाओं को मौका देना भी जरूरी है। रजत पाटीदार टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली की जगह पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल खेलेंगे, जबकि केएल राहुल की जगह विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत खेलते नजर आएंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें