Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India will end the year 2023 as number one in ICC Rankings of All 3 Format but suffered two big painful shocks

साल 2023 का अंत नंबर वन के तौर पर करेगी टीम इंडिया, लेकिन लगे दर्द देने वाले दो बड़े झटके

साल 2023 के बाद टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन के तौर पर साल का समापन करेगी, लेकिन इस साल टीम को दो ऐसे बड़े झटके लगे, जिसका दर्द टीम को सालों तक रहेगा।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 31 Dec 2023 12:54 PM
share Share
Follow Us on

आज साल 2023 का आखिरी दिन है और 31 दिसंबर 2023 को अगर आईसीसी रैंकिंग को देखा जाए तो टीम इंडिया नंबर वन है। 
टेस्ट हो, वनडे हो या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट, टीम इंडिया हर प्रारूप में शीर्ष पर विराजमान है। हालांकि, इस साल टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे, जिनका दर्द भारतीय खिलाड़ी सालों तक सहने वाले हैं। भारतीय टीम ने ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जब बड़े मौके आए तो टीम चूक गई। 

दरअसल, आईसीसी वनडे, टेस्ट और टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया साल 2023 के आखिर में नंबर वन है। टी20 में टीम दूसरे नंबर की टीम से 9 अंक आगे है। भारतीय टीम के 265 अंक हैं और इंग्लैंड 256 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वनडे क्रिकेट में भारत के 121 अंक हैं और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसके 117 रेटिंग पॉइंट्स हैं। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खाते में 118 अंक हैं और इतने ही अंक ऑस्ट्रेलिया के खाते में हैं। 

कौन से दो झटके भारत को लगे? 

टीम इंडिया का 2023 में रिकॉर्ड अच्छा रहा। हालांकि, दो मौके ऐसे आए, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ा। एक बार जून के महीने में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप फाइनल यानी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारी और नवंबर में भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया की टीम सामने थी। भारत के लिए इस साल ये झटके दर्द देने वाले थे। हालांकि, एशिया कप और एशियन गेम्स की चैंपियन भी टीम इसी साल बनी, जिसने थोड़ी राहत टीम को दी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भारत ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में जीता। 

भारतीय टीम के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इस साल टीम ने 23 टी20 मैचों में से 13 मुकाबले जीते और 7 हारे। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वनडे क्रिकेट में इस साल भारतीय टीम 35 मुकाबले खेली और उनमें से 27 मुकाबले जीतने में सफल हुई, जिनमें सात मैच हारे और एक बेनतीजा रहा। टेस्ट में टीम इंडिया 8 मुकाबलों में से 3 ही मैच जीत पाई। 3 मुकाबलों में भारत को हार मिली और दो मैच ड्रॉ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें