Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India think tank is not taking lessons from its mistakes former Indian cricketer furious over preferring Shreyas Iyer over sanju samson in the playing XI

अपनी गलतियों से सबक नहीं ले रहा टीम इंडिया का थिंक टैंक, संजू सैमसन की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में लेने पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी संजू सैमसन को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी, जो बात पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने थिंक टैंक को लताड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 02:34 PM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 के बाद से ऐसा लगा कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। टीम इंडिया 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। वहीं 2021 टी20 वर्ल्ड कप में तो भारतीय टीम सेमीफाइनल तक ही नहीं पहुंच पाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होते ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई, जहां सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी गई। श्रेयस अय्यर भी इस दौरे का हिस्सा हैं। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश में धुला था, जबकि दूसरा मैच भारत ने 65 रनों से जीता था। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए एक बार फिर टीम इंडिया के थिंक टैंक ने श्रेयस अय्यर को संजू सैमसन पर तरजीह दी, और यह बाद पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को बिल्कुल पसंद नहीं आई।

डोडा ने ट्विटर पर लिखा, 'अय्यर को सैमसन पर तरजीह देना दिखाता है कि इंडियन थिंक टैंक ने यह तय कर लिया है कि वह अपनी गलतियों से सीख नहीं लेगा और वह टी20 को लेकर कभी अपना अप्रोच नहीं बदलेंगे।' सैमसन भी इस दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन टी20 सीरीज के दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अय्यर सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 गेंद पर 13 रन बनाकर हिटविकेट आउट हो गए थे।

भारत के लिए उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर नॉटआउट 111 रन बनाए थे। भारत ने जिसके दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम महज 126 रनों पर सिमट गई थी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, केएल राहुल को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या को जल्द ही टी20 फॉर्मेट में परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली का जबरा फैन न्यूजीलैंड का ओपनर बोला- मैं सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज बनना चाहता हूं
ये भी पढ़ें:AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर ने आउट होने की बाद की ऐसी हरकत, हर कोई हो गया फैन- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें