भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मैचों के लिए शुरू की तैयारी, देखिए ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें
भारतीय टीम ने सुपर-8 मुकाबले के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से 20 जून को है। ये मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। भारत ने लीग स्टेज में तीन मैच जीते थे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के सुपर-8 मुकाबलों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। खिलाड़ी काफी एक्टिव नजर आए, उन्होंने फील्डिंग ड्रिल्स के साथ-साथ बैटिंग और बॉलिंग की भी प्रैक्टिस की। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 तक का सफर तय किया है, भारत का अंतिम लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
भारतीय टीम ने अपने ग्रुप लीग स्टेज के सभी मुकाबले अमेरिका में खेले थे और अब उसको वेस्टइंडीज में अपने मुकाबले खेलने हैं। बारबाडोस में पहुंचते ही टीम के खिलाड़ी बॉलीवॉल खेलते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने उसी का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें खिलाड़ी बीच वॉलीबॉल खेल रहे थे। भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 चरण में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत अगले राउंड में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा। भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया था। कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
टी20 विश्व कप के सुपर-8 चरण में भारतीय टीम तीन मुकाबले खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सुपर 8 के ग्रुप 1 में रखा गया है। भारत 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से 22 जून को है और तीसरा मैच भारतीय टीम 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान ने तीन मैच जीते हैं।
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।