एशिया कप, विश्व कप से पहले रोहित ने परिवार के साथ तिरूपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए, वीडियो हुआ वायरल
आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए। मंदिर जाते समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम के फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के बाद इस समय परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए। मंदिर के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित की पत्नी रितिका और उनकी बेटी समायरा नजर आ रही है।
रोहित की पत्नी रितिका और उनकी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां भारतीय कप्तान को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में दर्शन करते देखा जा सकता है। रोहित इस समय ब्रेक पर हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार्दिक पांड्या ने टी20 टीम की कमान संभाली है।
रोहित शर्मा अगस्त के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे। पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा आयोजित एशिया कप 2023 में वह टीम की कमान संभालेंगे। ये टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा।
यशस्वी जायसवाल (नाबाद 84) और शुभमन गिल (77 रन) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने चार मैचों की श्रृंखला के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को वेस्टइंडीज को 18 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने 51 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि गिल ने 47 गेंद की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर लय में वापसी की।
दोनों की पहले विकेट के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की साझेदारी के रिकॉर्ड बराबरी की। रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रन की साझेदारी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।