IPL 2023 के बाद है टीम इंडिया का एक्शन-पैक्ड शेड्यूल, आप भी कर लीजिए नोट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया का शेड्यूल एक्शन-पैक्ड है। आईपीएल 2023 के बाद से ही टीम इंडिया एक्शन में होगी। पहला ही टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल है।
भारतीय खिलाड़ी इस समय तो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं, लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन के ठीक बाद टीम इंडिया का एक्शन-पैक्ड शेड्यूल तैयार है, जो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 तक चलने वाला है। इस बार वर्ल्ड कप भी भारत की सरजमीं पर होगा। ऐसे में टीम चाहेगी कि इसकी तैयारी में कोई कमी ना रहे और हर एक बॉक्स को टिक कर लिया जाए, क्योंकि 2019 का सेमीफाइनल भारत हार गया था। ऐसे में जान लीजिए कि टीम इंडिया का शेड्यूल आगे कैसा है।
टीम इंडिया आईपीएल 2023 के बाद सीधे इंग्लैंड रवाना होगी और वहां 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया का सामना 3 मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान से होगा, जो निश्चित रूप से जून के आखिरी सप्ताह के आस-पास खेली जा सकती है। इसके बाद टीम इंडिया जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर होगी, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज, 5 मैचों की T20I और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ये भी पढ़ेंः 'मैंने उन्हें चुप करा दिया'...IPL का पहला शतक जड़ क्यों भारतीय फैंस पर भड़के हैरी ब्रूक
अगस्त 2023 में टीम इंडिया को आयरलैंड के दौरे पर भी जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इस दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर होंगे, क्योंकि उन्होंने एशिया कप की तैयारी करनी है। एशिया कप 2023 का आयोजन अगस्त के आखिरी सप्ताह में और सितंबर के पहले-दूसरे सप्ताह में होना है। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी होगी, जो सितंबर में ही खेली जाएगी और अक्टूबर में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है।
IPL 2023 के बाद टीम इंडिया के शेड्यूल
7 से 11 जून - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
जून में - अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज
जुलाई-अगस्त में - वेस्टइंडीज का दौरा (3 वनडे, 5 T20 और 2 टेस्ट)
अगस्त में - आयरलैंड दौरा (3 टी20 मैच)
अगस्त-सितंबर में - एशिया कप 2023
सितंबर में - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज
अक्टूबर-नवंबर में - वनडे विश्व कप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।