Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India s predicted XI for 1st Test vs South Africa No R Ashwin again a debut confirmed and KL Rahul as wicketkeeper

सेंचुरियन टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, अश्विन बाहर और इन्हें मिलेगा डेब्यू का मौका?

South Africa vs India 1st Test Playing XI: सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? ये जान लीजिए। आर अश्विन को बाहर बैठना होगा और प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कर सकते हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Dec 2023 04:03 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 26 दिसंबर से 2023 का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम के लिए ये साल ओवरऑल अच्छा रहा है, लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार कोई भी नहीं भूलेगा। हालांकि, टीम इंडिया नई शुरुआत कर चुकी है। अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही है। सेंचुरियन में होने वाले सीरीज के पहले मैच में क्या कुछ नया दिखेगा, कौन पहले मैच में खेलेगा, किसे डेब्यू का मौका मिलेगा और किसको बाहर बैठना पड़ सकता है, ये जान लीजिए। 

रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। सीरीज के पहले मैच में एक खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू करेगा, क्योंकि मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में मुकेश कुमार या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिलने की पूरी संभावना है। इनमें से प्रसिद्ध कृष्णा को तरजीह मिल सकती है, क्योंकि उनकी बॉलिंग स्टाइल बाकी दोनों गेंदबाजों से अलग है। मुकेश कुमार भी रेस में हैं, क्योंकि वे स्विंग प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन कृष्णा के खेलने के चांस ज्यादा हैं। 

ये भी पढ़ेंः जब बहन ने बुरी तरह पिटाई करके छुड़ाई विराट कोहली की तू कहने की आदत, शेयर किया किस्सा

केएल राहुल नई जिम्मेदारी के साथ नजर आने वाले हैं। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मध्य क्रम में खेलते दिखाई देंगे। पिछली सीरीज में उन्होंने यहां शतक जड़ा था। हालांकि, उस समय वे ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन अब मध्य क्रम में खेलेंगे। इससे एक बात साफ है कि यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के तौर पर मौका मिलेगा और अपनी जगह पक्की करने पर उनकी निगाहें होंगी। शुभमन गिल नंबर तीन पर और विराट कोहली हमेशा की तरह नंबर चार पर खेलेंगे। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर और छठे नंबर पर केएल राहुल होंगे। 

भारतीय टीम इस मैच में चार तेज गेंदबाजी के विकल्पों के साथ उतर सकती है, क्योंकि सेंचरियन की कंडीशन्स तेज गेंदबाजों को रास आती हैं। ऐसे में आर अश्विन को शायद बाहर बैठना होंगा और बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा खेलते नजर आएंगे। वहीं, एक अन्य बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर होंगे, जो तेज गेंदबाजी करते हैं। इसके बाद तीन तेज गेंदबाज होंगे, जिनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। अगर कप्तान और कोच को लगता है कि अश्विन का अनुभव काम आ सकता है तो वे शार्दुल ठाकुर को बाहर रख सकते हैं। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

वहीं, अगर बात मेजबान साउथ अफ्रीका की करें तो उनके पास भी अनुभव और युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है। डीन एल्गर की ये आखिरी सीरीज है। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी उतनी नजर नहीं आ रही, लेकिन गेंदबाजी में उनके पास दमखम है। चार तेज गेंदबाजों के साथ टीम उतरने वाली है। इनमें कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, जेराल्ड कोएट्जी और मार्को यानसेन शामिल हैं। 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डिजोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, जेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें