Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Return Made brother wear medal made brother-in-law see the medal Virat Kohli met the family like this Photos will win your heart

Team India Return: भाई को पहनाया मेडल, जीजा को कराया दीदार, कुछ ऐसे फैमिली से मिले विराट कोहली- Photos जीत लेंगी दिल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद आखिरकार टीम इंडिया स्वदेश लौट गई। कप्तान रोहित शर्मा एक हाथ से ट्रॉफी उठाकर एयरपोर्ट पर नजर आए और विराट ने अपने परिवार के साथ खुशी बांटते हुए दिखे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 July 2024 05:06 AM
share Share

ICC T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने के बाद आखिरकार टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है। बारबाडोस में टीम इंडिया ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था, लेकिन इसके बाद से बेरिल तूफान के चलते भारतीय टीम वहीं फंसी हुई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पेशल प्लेन से भारतीय क्रिकेट टीम समेत वहां फंसे भारतीय जर्नलिस्ट्स को भी स्वदेश वापस बुलाया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी को एक हाथ से उठाकर एयरपोर्ट पर पहुंचे और हजारों फैन्स को इसका दीदार कराया। भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उनका शानदार स्वागत हुआ। इसके बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपने भाई-बहन से मिले। विराट ने अपने भाई विकास कोहली को विनिंग मेडल पहनाया जबकि जीजा को भी इसका दीदार करवाया।

विराट कोहली ने अपने भांजी-भतीजों को भी मेडल दिखाया। विराट की बहन भावना कोहली ढींगरा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी, इसके बाद से मानो आईसीसी ट्रॉफी का आकाल ही पड़ गया था। टीम इंडिया कई मौकों पर सेमीफाइनल और फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन लाइन क्रॉस नहीं कर पा रही थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कैरेबियन धरती पर 11 साल का ट्रॉफी का सूखा खत्म किया।

ये भी पढ़े:ढोल की ताल पर झूमते नजर आए सूर्यकुमार यादव, होटल के बाहर किया भांगड़ा; वीडियो वायरल

टीम इंडिया का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है। इससे पहले भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। फिर धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता और चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। टीम इंडिया अब तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इकलौती ऐसा खिताब है, जो भारत अभी तक अपने नाम नहीं कर पाया है। 

ये भी पढ़े:दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा ने स्पेशल अंदाज में कराया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का दीदार, जीता फैंस का दिल; वीडियो हुआ वायरल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख