ICC ODI Rankings में टीम इंडिया का जलवा कायम, हारकर कहां पहुंचा पाकिस्तान? जानिए
ICC ODI Rankings में टीम इंडिया का जलवा कायम है। टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है, जबकि पाकिस्तान की टीम इस समय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर विराजमान है।
ICC ODI Rankings में टीम इंडिया का जलवा बरकरार है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार जीत दर्ज करते हुए अपनी नंबर वन की रैंकिंग को बरकरार रखा है। पाकिस्तान की टीम इस समय दूसरे स्थान पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दो मैच हारने के बाद चौथे स्थान पर खिसक चुकी है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले तीनों लीग मैच आसानी से जीत लिए हैं और टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर है।
टीम इंडिया के खाते में आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में 118 पॉइंट हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम 115 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जो 110 अंक हासिल कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 109 अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम 106 अंकों के साथ इस समय टॉप 5 में बनी हुई है। आईसीसी ने ये रैंकिंग इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच के बाद अपडेट की है। इससे पहले भी टीम इंडिया नंबर वन पर थी।
ये भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा ने एक खास शतक किया पूरा, जहीर खान को पछाड़ते हुए ODI क्रिकेट में बनाया एक नया रिकॉर्ड
पाकिस्तान की टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर आना है तो कम से कम दो मैच लगातार जीतने होंगे और ये दुआ करने होगी कि भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले हार जाए। हालांकि, ये संभव होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम को अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है, जबकि टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की टीम होगी। ऐसे में उधर ऑस्ट्रेलिया और इधर का इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।