अक्टूबर 2021 के बाद से ऐसा है टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड, मल्टी नेशन टूर्नामेंट में किया है निराश
अक्टूबर 2021 के बाद से टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड द्विपक्षीय सीरीजों में तो अच्छा है, लेकिन मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने निराश किया है। भारतीय टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है।
2021 में अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे और कोच रवि शास्त्री थे। इसके बाद नए कोच और कप्तान की जोड़ी दिखाई दी। रोहित शर्मा कप्तान थे और कोच राहुल द्रविड़ थे। दोनों ने अच्छी शुरुआत की। जिस न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, उसी टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से और टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया के बड़े टूर्नामेंट में खराब दिन शुरू हो गए।
दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी। भारत ने पहला टेस्ट वहां जीता था और अगले दो मैच हारकर सीरीज गंवा दी थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज भी भारत 0-3 से हार गया था। हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया। श्रीलंका को भी 3 मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में धूल चटाई। इसके बाद आईपीएल 2022 में सभी खिलाड़ी व्यस्त हो गए।
जून 2022 में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही। इसके बाद जुलाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछले सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच गंवाया और सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। हालांकि, वनडे और टी20 सीरीज टीम ने 2-1 और 2-1 के अंतर से जीती। आयरलैंड के खिलाफ भारत ने दोनों मैच जीते। वेस्टइंडीज के दौरे पर भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा, जहां भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज और 4-1 से टी20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ेंः ICC इवेंट्स में पिछले 10 साल का टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड देखिए, चोकर्स साबित हुई है ब्लू ब्रिगेड?
भारत ने जिम्बाब्वे को भी 3-0 से हराया। यहां तक कि टीम एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे और टी20 सीरीज 2-1, 2-1 से जीती। न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज 1-0 से जीती और वनडे सीरीज 1-0 से गंवाई। बांग्लादेश में वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई और टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती।
श्रीलंका के खिलाफ 2023 में टी20 सीरीज 2-1 से जीती और वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। न्यूजीलैंड को भी 3-0 से वनडे में और 2-1 से T20 सीरीज में हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में 2-1 से जीती, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम ने आईपीएल खेला और फिर सीधे आईसीसी डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला। खिताबी मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। एक तरह से देखा जाए तो भारतीय टीम को
द्विपक्षीय सीरीजों में जीत, मल्टी नेशन टूर्नामेंट हारे
अक्टूबर 2021 के बाद से देखा जाए तो भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीजों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम मल्टी नेशन टूर्नामेंट में लगातार फेल रही। बात चाहे 2021 के टी20 वर्ल्ड कप की हो, 2022 के एशिया कप की हो या फिर उसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की हो। यहां तक कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।