Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India put IPL before Test cricket and set a dangerous precedent says Paul Newman

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा IPL को तवज्जो देती है, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल न्यूमैन ने भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा ipl को तवज्जो देती है। ऐसा नहीं होता तो टेस्ट सीरीज पिछले साल खत्म होती।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 June 2022 11:01 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल यकीनन दुनिया की सबसे प्रमुख टी20 लीग है, लेकिन क्रिकेट बिरादरी का एक वर्ग इस प्रतियोगिता की आलोचना करता रहा है। ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने कई कारणों से आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया है। इसी लिस्ट में अब एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पॉल न्यूमैन का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने कहा है कि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा तवज्जो आईपीएल को देती है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांचवें और पुनर्निर्धारित टेस्ट के बारे में बात करते हुए न्यूमैन ने टी20 लीग पर उंगली उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैचों से ऊपर आईपीएल को प्राथमिकता दी और खिलाड़ी पिछले साल सीरीज खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं थे। ऐसे में टेस्ट मैच को स्थगित किया गया था, जो अब एक जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है।  

द डेली मेल यूके को लिखे अपने कॉलम में पॉल न्यूमैन ने कहा, "पिछले समर सीजन में ओल्ड ट्रैफर्ड में समाप्त होने वाली टेस्ट सीरीज को पूरा करने के लिए भारत का आगमन इस बात की याद दिलाता है कि कैसे उन्होंने मैच की सुबह अंतिम गेम से बाहर होना उचित समझा और जनता को निराश किया। यह हास्यास्पद था जब मैच को कैंसिल करने का आरोप कोविड की चिंताओं पर लगाया गया था।" 

उन्होंने आगे कहा, "ये एक ऐसा मैच था, जिसे भारत कभी नहीं खेलना चाहता था, क्योंकि उन्होंने आईपीएल को टेस्ट क्रिकेट से पहले रखा और एक खतरनाक मिसाल कायम की।" न्यूमैन अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं, जिन्होंने आईपीएल पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले माइकल वॉन ने भी यही राय सीरीज के आखिरी मैच को लेकर दी थी, क्योंकि आईपीएल 2021 के दूसरे भाग को शुरू होने में कम वक्त था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें