India vs Afghanistan Playing XI: रोहित शर्मा आज प्लेइंग XI में कर सकते हैं बदलाव, जानें कौन होगा अंदर और कौन बाहर
Team India Playing XI- इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का 43वां मैच बारबाडोस में खेला जाना है। यहां के टर्निंग ट्रैक पर रोहित तीन स्पिनर के साथ उतर सकते हैं।
Team India Playing XI- इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 43वां मैच आज यानी, गुरुवार 20 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। विजयरथ पर सवार टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले मैच से भारत जिन 11 खिलाड़ियों के साथ खेला था, उन्हीं खिलाड़ियों के साथ वह लीग स्टेज के आखिरी मैच तक बना रहा। मगर अब परिस्थितियां बदल चुकी है और चुनौतियां कठिन हो गई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी प्लेइंग XI में एक दो बदलाव तो करना चाहेगी। तो आईए जानते हैं भारत की संभावित प्लेइंग XI के बारे में-
क्या तीन स्पिनर्स के साथ उतरेंगे रोहित?
वेस्टइंडीज की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है, जिस वजह से यहां टीमें कम से कम दो स्पिनर्स उतारती हैं। भारतीय प्लेइंग XI में पहले से ही रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिनर हैं, मगर हार्दिक पांड्या के टीम में होने से भारत के पास तीसरे स्पिनर को प्लेइंग XI में शामिल करने का विकल्प रहता है। ऐसे में रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह या फिर जसप्रीत बुमराह में से किसी को आराम देकर कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं। कुलदीप को आने से टीम में स्पिनर्स की विविधता बढ़ेगी।
वहीं भारतीय स्क्वॉड में शामिल इन तीन में से किसी एक गेंदबाज को भी आराम करने का मौका मिलेगा। बता दें, भारतीय स्क्वॉड में कुल तीन ही तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अभी तक टूर्नामेंट का हर एक मैच खेला है। ऐसे में भारत इनके वर्कलोड पर भी ध्यान देना चाहेगा।
इसके अलावा कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं
इसके अलावा भारतीय प्लेइंग XI में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे। वहीं उनके बाद ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। नंबर-6 और 7 पर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा रहेंगे। बाकी गेंदबाज अपना कार्यभार संभालेंगे।
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग XI-
इंडिया संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान संभावित XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।