क्या वर्ल्ड कप प्लान को लेकर भारत पका रहा है नई खिचड़ी, पृथ्वी शॉ की होगी वापसी?
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ क्या टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 प्लान का हिस्सा हैं? यह सवाल अचानक से इसलिए खड़ा हो गया है क्योंकि यह बल्लेबाज काउंटी में डेब्यू के लिए तैयार है।
पृथ्वी शॉ को बेसब्री से इंतजार है कि कब उनकी टीम इंडिया में एक बार फिर वापसी होगी। अचानक से इस बात की सुगबुगाहट होने लगी है कि शॉ को एक बार फिर टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है और वह शायद वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा बन रहे हैं। दरअसल शॉ युनाइटेड किंगडम पहुंच गए हैं और वहां वनडे कप में हिस्सा लेते हुए अपना काउंटी डेब्यू करेंगे। लॉजिस्टिकल वजहों से शॉ को युनाइटेड किंगडम में पहुंचने में देरी हुई, लेकिन अब वह वहां पहुंच चुके हैं। 4 अगस्त को शॉ वनडे कप में अपना पहला काउंटी मैच खेलेंगे। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और अब देखना है कि क्या टीम इंडिया शॉ को इस रोल के लिए मौका देने के बारे में सोच रही है या नहीं?
नॉर्थम्प्टनशर काउंटी क्रिकेट क्लब (एनसीसीसी) के चीफ एक्जिक्यूटिव रे पायने ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पृथ्वी शॉ यूके पहुंच गए हैं। वह वनडे कप के हमारे पहले मैच का हिस्सा होंगे।' शॉ को इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एनओसी मिल गया और उन्हें देवधर ट्रॉफी छोड़कर वनडे कप में हिस्सा लेने की अनुमति बोर्ड से मिल गई। वनडे कप का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कराता है, यह ईसीबी का डोमेस्टिक टूर्नामेंट है।
शॉ की बात करें तो वह 23 साल के हैं, टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच उन्होंने 2018 में ही खेल लिया था। उन्होंने दमदार डेब्यू किया, लेकिन इसके बाद चीजें बदलती गईं। शॉ को डोपिंग के चलते बैन भी झेलना पड़ा था। अभी तक शॉ कुल पांच टेस्ट मैच, छह वनडे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया जिस तरह के शॉक आजकल दे रही है, उसे देखते हुए लगता है कि शॉ की भी वापसी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।