Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़team India moves to Number 2 position in Latest ICC T20 Ranking

ICC T20 Ranking: टीम इंडिया को मिला फायदा, बनी नंबर-2 टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-2 टीम बन गई है। इंग्लैंड नंबर-1 टी20 टीम बनी हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर फिसल गया है। 10 मार्च को जारी...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 11 March 2021 05:37 AM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-2 टीम बन गई है। इंग्लैंड नंबर-1 टी20 टीम बनी हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर फिसल गया है। 10 मार्च को जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया को एक पायदान का फायदा मिला है। वहीं चौथे नंबर पर पाकिस्तान और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीमें हैं। वहीं टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल को एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि विराट कोहली नंबर-6 पर बने हुए हैं। आरोन फिंच दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि डेविड मलान नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं।

— ICC (@ICC) March 10, 2021

— ICC (@ICC) March 10, 2021

इंग्लैंड की रेटिंग 275 है और प्वॉइंट्स 6877 हैं, वहीं भारत की रेटिंग 268 है और प्वॉइंट्स 10,186 है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज शुक्रवार को होना है। इस सीरीज के बाद टीमों की रैंकिंग में कुछ और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें