Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India make only one change in playing xi against sri lanka axar patel replaces shardul thakur

लगातार तीसरे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम ने सबको चौंकाया, प्लेइंग इलेवन में किया सिर्फ एक बदलाव

एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल खेल रहे हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 03:04 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। एशिया कप 2023 में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण भारत को लगातार दो दिन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारत ने 228 रन से मैच जीता और लगातार तीसरे दिन मैदान पर खेलने उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला है। हालांकि टीम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को मौका मिला है। 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव करके शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में रखा है। श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम आगामी विश्व कप को देखते हुए दो प्लेइंग इलेवन तैयार कर रही है। भारतीय टीम एक टीम कॉम्बिनेशन में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ उतरती है, जबकि दूसरे टीम कॉम्बिनेशन में वह चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरती है। ऐसे में आज टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें