Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India lost his 1st Position in ICC ODI Team Rankings Australia reached on top

वनडे सीरीज हारते ही टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने ODI क्रिकेट में किया कमाल

2-1 से वनडे सीरीज हारते ही टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन टीम का दर्जा छिन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 10:41 PM
share Share

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप ईयर में सबसे शर्मनाक बात ये रही कि वे वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हार गए। इस हार को भारतीय टीम और टीम के फैंस पचा ही रहे थे कि उधर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने एक और बम भारतीय प्रशंसकों पर गिरा दिया। 

दरअसल, भारतीय टीम से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन टीम का दर्जा छिन गया है। ये किसी और ने नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छीना है, जिसने 2-1 से वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। यहां तक कि भारत ने पहला वनडे मैच आसानी से जीत लिया था। 

वनडे सीरीज का आखिरी मैच खत्म होते ही आईसीसी ने ICC ODI Team Rankings जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 अंकों के साथ शीर्ष पर है, लेकिन भारत की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इस सीरीज से पहले और सीरीज के पहले मुकाबले के बाद भारत नंबर वन था। 

हालांकि, अभी भी भारत के खाते में 113 अंक हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो मैच जीतकर नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों के खाते में 111-111 अंक हैं। ऐसे में आने वाले वनडे इंटरनेशनल मैच इन टीमों के टीम रैंकिंग्स को देखते हुए रोमांचक होंगे, जहां रैंकिंग में बदलाव देखे जाएंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें