एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ंत पर रोहित शर्मा ने दिया बयान- भारत अलग ब्रांड का क्रिकेट खेल रहा, विरोधी नहीं रिजल्ट मायने रखता है
भारत 28 अगस्त को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि गत चैंपियन विपक्ष पर नहीं बल्कि अपनी प्लान को सही ढंग से लागू करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 क्रिकेट के प्रति टीम के दृष्टिकोण में काफी बदलाव आया है। रोहित ने माना कि चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में रिजल्ट उनके मुताबिक नहीं आया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक अलग ब्रांड का क्रिकेट खेल रहा है। एशिया कप में 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ खिताब का बचाव करने उतरेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप खिताब जीतने का प्रयास करेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ''एशिया कप लंबे समय के बाद हो रहा है, लेकिन हमने पिछले साल दुबई में पाकिस्तान के साथ खेला था, जहां निश्चित रूप से नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा। लेकिन एशिया कप अब अलग है। टीम अलग तरह से खेल रही है और उसने अलग तरह से तैयारी की है, इसलिए तब से काफी चीजें बदली हैं। लेकिन हमारे लिए हमें परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत है। इस चीज को ध्यान में रखना चाहिए कि हम 40 से अधिक डिग्री तापमान में खेलेंगे। हमें उन सभी कारकों का आकलन करने और उसके अनुसार तैयारी करने की आवश्यकता है।''
मेंटल हेल्थ पर खुलकर बोले विराट कोहली, कहा- मुझसे प्यार करने वाले लोगों से भरे कमरे में भी अकेला महसूस किया
पूर्व कप्तान ने कहा, ''मेरी हमेशा से यही सोच रही है कि हम प्रतिद्वंद्वी पर ध्यान केंद्रित नहीं करेंगे, लेकिन हम अपना खेल खेलना जारी रखेंगे। हम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड के खिलाफ खेले और दोनों ही मामलों में हमने यह नहीं सोचा कि हमारा विरोधी कौन है, लेकिन हमने उन चीजों पर ध्यान केंद्रित किया, जो हमें एक टीम के रूप में करनी थी और हमें क्या हासिल करना था। इसी तरह, एशिया कप में हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि एक टीम के रूप में क्या हासिल करना है और यह नहीं सोचना कि हम किसका सामना कर रहे हैं - चाहे वह पाकिस्तान, बांग्लादेश या श्रीलंका हो।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।