Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India is just 1 win far to become No 1 in ICC ODI Team Rankings

टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन ODI टीम बनने की दहलीज पर, बस करना होगा ये काम

टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन ODI टीम बनने से सिर्फ एक कदम दूर है। अगर इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे मैच में भारत न्यूजीलैंड की टीम को हरा देता है तो टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की नंबर वन टीम बन जाएगी। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 07:58 PM
share Share

भारत की टीम ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था और अब न्यूजीलैंड की हालत भी लगभग ऐसी ही हो सकती है, क्योंकि इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले खेले गए दो मैचों में कीवी टीम बुरी तरह हारी है। पहला मैच फिर भी थोड़ा रोमांचक था, लेकिन रायपुर में शनिवार 21 जनवरी को खेला गया मैच पूरी तरह से एकतरफा था, जहां पहले भारतीय गेंदबाजों ने और फिर बल्लेबाजों ने डोमिनेट किया। इसी के साथ अब भारत की टीम दुनिया की नबंर वन टीम बनने की ओर अग्रसर है। 

दरअसल, भारत की टीम मौजूदा समय में दुनिया की नंबर वन टीम तो है, लेकिन पूरी तरह से नंबर वन की कुर्सी अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इंदौर में खेले जाने वाले मैच में जैसे ही भारत को जीत मिलती है तो फिर भारत की टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। मौजूदा समय में भारत की टीम तीसरे नंबर पर है, लेकिन उससे ऊपर वाली टीमों के खाते में भी उतने ही अंक हैं। 

ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने लो स्कोरिंग मैच में ठोकी फिफ्टी, बोले- बड़ा स्कोर अब आने वाला है

इस तरह कहा जा सकता है कि भारत की टीम संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है, क्योंकि इस समय इंग्लैंड की टीम के खाते में 113 अंक हैं और इतने ही अंक न्यूजीलैंड और भारत के खाते में हैं। हालांकि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भारत ने कम मैच खेले हैं। यही कारण है कि भारत की टीम इस वक्त तीसरे स्थान पर है, लेकिन जैसे ही तीसरा वनडे मैच भारत की टीम जीत जाएगी तो फिर भारत के रेटिंग प्वाइंट्स 114 अंक, इंग्लैंड के 113 और न्यूजीलैंड के 111 अंक हो जाएंगे और भारत नंबर वन कहलाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें