इंग्लैंड ने जीता T20 वर्ल्ड कप 2022, लेकिन टीम इंडिया अभी भी है T20I में नंबर वन
इंग्लैंड की टीम ने भले ही T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता है, लेकिन टीम इंडिया अभी भी है नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है। हालांकि, दोनों में बहुत कम अंतर है, लेकिन भारत इस लीड को बढ़ा सकता है।
हाल ही में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी इंग्लैंड की टीम आईसीसी मेन्स टी20आई टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाई है। हालांकि, इंग्लिश टीम शीर्ष पर विराजमान भारत के करीब पहुंच गई है। शीर्ष दो T20I टीमों के बीच का अंतर अब बहुत कम है। हालांकि, भारत के पास जल्द इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त बनाने का मौका है, क्योंकि टीम को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है।
टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले भारत (268) की इंग्लैंड (263) पर पांच अंकों की बढ़त थी, लेकिन अब भारतीय टीम सिर्फ 3 ही अंक आगे है। रोहित शर्मा की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप चरणों में अपने पांच मैचों में से चार मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि इंग्लैंड ने केवल तीन में ही जीत हासिल की, लेकिन भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार मिली और इंग्लैंड ने फाइनल भी जीता। ऐसे अंतर कम हो गया।
ये भी पढ़ेंः टीम के लिए खेलने की बजाय पैसों में ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं खिलाड़ी, पूर्व कप्तान का दावा
मौजूदा समय में भारत 268 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड के खाते में 265 अंक हैं। इस तरह इंग्लिश टीम दूसरे नंबर पर है। हालांकि, तीसरे स्थान पर विराजमान पाकिस्तान के खाते में सिर्फ 258 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका (256), न्यूजीलैंड (253) और ऑस्ट्रेलिया (252) उनसे पीछे हैं। पाकिस्तान ने 259 अंकों के साथ टी20 विश्व कप की शुरुआत की थी और फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट के अंत में पाकिस्तान ने टी20आई टीम रैंकिंग में एक रेटिंग प्वाइंट खो दिया, क्योंकि बाबर आजम की टीम छह में से तीन मैच हार गई थी, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल भी शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।